BSNL के सिम पर फ्री चलेंगे 300 लाइव TV चैनल, DTH कंपनियों की बंद होंगी दुकानें!
How to Watch live TV on Smartphones for Free: बीएसएनएल अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स की वजह से पिछले कुछ वक्त में लाखों यूजर्स का फेवरेट नेटवर्क बन गया है। कंपनी भी नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए एक के बाद एक नई सर्विस पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने BiTV के साथ मोबाइल एंटरटेनमेंट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। जी हां, इस खास सर्विस के साथ अब आप अपने फोन पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल बिल्कुल फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
यहां लॉन्च हुई खास सर्विस
सरकारी कंपनी ने इस खास सर्विस को अभी के लिए सिर्फ पुदुचेरी में लॉन्च किया है और अब जल्द ही इसे पूरे देश में पेश किया जा सकता है। सोशल मीडिया अकाउंट पर BSNL ने खुद इस बात की जानकारी दी है। इस खास सर्विस के आने से टीवी देखने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है। टीवी के लिए अब आपको अलग से खास सेटअप लगवाने की जरूरत नहीं है, बस आपको अपने BSNL सिम वाले डिवाइस से टीवी, फिल्में और वेब सीरीज फ्री में देख सकते हैं।
DTH कंपनियों को दी टक्कर
बता दें कि BSNL ने हाल ही में 7 नई सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी, जिसमें से एक सर्विस फाइबर-बेस्ड इंटरनेट टीवी है, जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं। इस सर्विस के तहत BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं, अब BiTV के आने से मोबाइल यूजर्स के भी मजे हो गए हैं। इसकी मदद से अब आप सीधे अपने डिवाइस पर लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं, जिससे DTH प्रोवाइडर्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
BSNL की BiTV सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में BSNL Live TV ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको इस ऐप में BSNL के सिम कार्ड से लॉगिन करना होगा।
- अब आप 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल बिल्कुल फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं आप अपने स्मार्टफोन पर BSNL की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट के जरिए भी BiTV सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : WhatsApp के वो प्राइवेसी फीचर्स जो आज भी 90% लोग नहीं जानते, 2014 से 2024 तक आया इतना कुछ