whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

500 टीवी चैनल्स देखें फ्री में...BSNL ने इन राज्यों में भी शुरू की खास सर्विस

BSNL Free Live TV Channels: बीएसएनएल ने कई राज्यों में अपनी IFTV सर्विस शुरू कर दी है, जिससे आप 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
01:17 PM Jan 08, 2025 IST | Sameer Saini
500 टीवी चैनल्स देखें फ्री में   bsnl ने इन राज्यों में भी शुरू की खास सर्विस

BSNL IFTV Service: बीएसएनएल ने हाल ही में कुछ राज्यों में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल-बेस्ड IFTV सर्विस शुरू की थी, जिससे यूजर्स 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे। इसके लिए आपको किसी भी सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि सब्सक्राइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए HD क्वालिटी में लाइव टीवी चैनल्स का मजा ले सकते हैं। खास बात यह है कि आप इस IFTV सर्विस को अपने पुराने टीवी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक फायर स्टिक की जरूरत पड़ेगी। वहीं, कंपनी ने अब इस खास सर्विस को कुछ और राज्यों में भी शुरू किया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

इन राज्यों में भी शुरू हुई खास सर्विस

कंपनी ने इस सर्विस को अब ऑफिशियल तौर पर गुजरात टेलीकॉम सर्किल में शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने X हैंडल पर दी है। इतना ही नहीं इस सर्विस का मजा आप मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में भी ले सकते हैं। पंजाब सर्किल में बीएसएनएल ने इस पहल के लिए स्काईप्रो के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने पिछले साल आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दौरान सबसे पहले इस सर्विस की घोषणा की थी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कुछ वक्त पहले पुडुचेरी में अपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस भी शुरू की है, जिसे BiTV के नाम से पेश किया गया है, जिसकी मदद से आप मोबाइल पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : ‘चमत्कारी शीशा’, चलने वाली टेबल, रोबोट डॉग करेगा स्ट्रेस दूर; CES 2025 के शानदार इनोवेशन देख रह जाएंगे दंग!

Advertisement

नहीं देने एक्स्ट्रा पैसे

BSNL की एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, IFTV सर्विस बेहतर कनेक्टिविटी और Digital Entertainment का वादा करती है। यह भारत की पहली फाइबर-बेस्ड इंटरनेट टीवी सर्विस है, जो यूजर्स को बिना बफरिंग के क्लियर क्वालिटी में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम पे-टीवी कंटेंट का मजा लेने की सुविधा देती है। खास बात यह है कि बीएसएनएल भारत फाइबर यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के IFTV सर्विस का मजा ले सकेंगे।

4G और 5G भी आने को तैयार

इतना ही नहीं बीएसएनएल इस साल एंड तक देश में अपनी 4G और 5G सर्विस शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी इसके लिए देशभर में 100,000 से ज्यादा नए मोबाइल टावर लगा रही है, जिनमें से 60 हजार से ज्यादा टावर पहले ही लग चुके हैं। इतना ही नहीं बीएसएनएल 15 जनवरी से पटना में अपनी 3G सर्विस बंद करने जा रहा है, जिसका मतलब है कि यूजर्स के पास इस डेट के बाद 3G नेटवर्क नहीं होगा, क्योंकि कंपनी यहां 4G में अपग्रेड कर रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो