BSNL ने कर दी Jio और Airtel की बोलती बंद! लाया फाइबर-बेस्ड टीवी सर्विस
BSNL Live TV: इन दिनों ऐसा लग रहा है कि बीएसएनएल ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की बोलती ही बंद कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी एक के बाद एक नई सर्विस शुरू कर रही है। इसी बीच अब BSNL ने एंटरटेनमेंट को एक नई दिशा देते हुए IFTV यानी इंट्रानेट फाइबर टीवी के साथ मिलकर एक खास सर्विस पेश की है। भारत की पहली फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट टीवी सर्विस अब BSNL के FTTH यानी फाइबर टू द होम नेटवर्क पर उपलब्ध है, जो करोड़ों यूजर्स को क्रिस्टल-क्लियर स्ट्रीमिंग के साथ बेहतरीन एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस ऑफर कर रही है।
मिलेंगे 500+ लाइव चैनल्स
BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है और कहा है कि इस सर्विस के तहत BSNL के ग्राहक अब 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का मजा ले सकते हैं, जिसमें प्रीमियम पे टीवी कंटेंट भी शामिल है। IFTV के जरिए यूजर्स को बिना किसी रुकावट के हाई क्वालिटी वाला वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही कंपनी ने इस पहल को इंडियंस के लिए एक नया कदम बताया है।
बिना डेटा लिमिट के फुल एंटरटेनमेंट
IFTV सर्विस का एक फायदा है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए डेटा लिमिट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। BSNL ने यह कहा है कि IFTV का कंटेंट यूजर्स की डेटा लिमिट में ऐड नहीं होगा। इससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के लाइव टीवी और प्रीमियम कंटेंट का फुल मजा ले सकेंगे, भले ही उनके डेटा पैक की लिमिट कितनी भी हो।
#BSNL redefines home entertainment with IFTV – India’s First Fiber-Based Intranet TV Service! Access 500+ live channels and premium Pay TV content with crystal-clear streaming over BSNL’s FTTH network. Enjoy uninterrupted entertainment that doesn’t count against your data limit!… pic.twitter.com/ScCKSmlNWV
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 11, 2024
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस
सभी BSNL FTTH ग्राहकों के लिए फ्री
BSNL ने यह भी घोषणा की है कि यह सर्विस सभी BSNL FTTH ग्राहकों के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के उपलब्ध होगी। ग्राहकों को इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी अलग से सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी, जिससे यह सभी के लिए और ज्यादा किफायती ऑप्शन बन जाएगा।
बीएसएनएल और IFTV की पार्टनरशिप
BSNL और IFTV की यह पार्टनरशिप डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए भारत के घरों में हाई क्वालिटी वाली मनोरंजन सर्विस पहुंचाने का प्रयास है। BSNL के इस नए कदम को भारतीय दूरसंचार और मनोरंजन जगत में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।