BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला...बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे
Bsnl Skypro Partnership: करोड़ों बीएसएनएल यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। सरकारी कंपनी अब अपने ग्राहकों को एक बेहतर टेलीविजन और इंटरनेट एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह तैयार है। जी हां, कंपनी ने IPTV सर्विस प्रोवाइडर Skypro के साथ एक पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप का मतलब है कि बीएसएनएल के यूजर्स अब अपने स्मार्ट टीवी पर 500 से ज्यादा HD और SD चैनल्स का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप 20 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का लुत्फ भी उठा सकेंगे। चलिए इसके बारे में जानें...
पार्टनरशिप से क्या फायदा?
- बिना सेट टॉप बॉक्स: आपको अब किसी अलग सेट टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। बिना सेट टॉप बॉक्स के आप अब टीवी का मजा ले पाएंगे।
- हाई स्पीड ब्रॉडबैंड: बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड नेटवर्क के साथ आपको एक बेहतरीन इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
- अन्य सुविधाएं: इसके साथ आपको कई तरह की एक्स्ट्रा सुविधाएं भी मिलेंगी जो यूजर एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
कहां से होगी शुरुआत?
बता दें कि बीएसएनएल ने इस खास सर्विस की शुरुआत चंडीगढ़ से की है। शुरुआत में 8000 यूजर्स को इस सर्विस का लाभ मिलेगा। कंपनी का टारगेट इस सर्विस को पूरे देश में फैलाना है।
ये भी पढ़ें : Flipkart Big Bachat Days Sale: तगड़े 5G फोन, वो भी 10 हजार से कम में; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन
Skypro के बारे में
Skypro एक नई कंपनी है जो घर पर एंटरटेनमेंट के नए तरीके ला रही है। कंपनी का कहना है कि टीवी देखने का तरीका बदल रहा है और लोग अब स्मार्ट तरीके से टीवी देखना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक, कंपनी की शुरुआत साल 2019 में की गई थी।
ये पार्टनरशिप क्यों है खास?
यह पार्टनरशिप दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित होने की उम्मीद है। बीएसएनएल को अपने यूजर्स को एक नई सर्विस देने का मौका मिलेगा और Skypro को अपने यूजर बसे को बढ़ाने का मौका मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप BSNL की वेबसाइट पर जा सकते हैं।