iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: पानी में डुबा लो या तगड़ी गेम चला लो...हर काम में दमदार हैं ये फोन; पर कौन-सा बेस्ट?
iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: iQOO 13 को ऑफिशियल तौर पर भारत में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर हाल ही में लॉन्च हुआ है। जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप से लैस है और कंपनी का दावा है कि यह देश का अब तक का सबसे फास्ट डिवाइस है लेकिन क्या ये सच है? iQOO 13 की रिलीज Realme GT 7 Pro की शुरूआत के बाद हुई है, जो एक ही प्रोसेसर पेश करने वाला पहला स्मार्टफोन था। चिपसेट के अलावा दोनों डिवाइस अलग-अलग स्पेसिफिकेशन ऑफर करते हैं और अलग-अलग प्राइस सेगमेंट को टारगेट करते हैं। यही नहीं ये फोन भारत में उपलब्ध अब सबसे पावरफुल डिवाइस में से एक हैं लेकिन आपको कौन-सा डिवाइस खरीदना चाहिए? आइए कंपैरिजन से जानें...
iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: दोनों की कितनी है कीमत
इससे पहले कि हम दोनों फोन के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में जानें इससे पहले कीमत के अंतर समझते हैं...
iQOO 13 की लॉन्च प्राइस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपये है, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी SBI और HDFC बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट दे रही है, जिससे कीमतें 51,999 रुपये और 56,999 रुपये हो जाती हैं।
दूसरी तरफ Realme GT 7 Pro 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वर्जन के लिए 59,999 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 65,999 रुपये में उपलब्ध है। ये फोन भी लॉन्च ऑफर के तहत 56,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 62,999 रुपये है।
iQOO 13 में Realme GT 7 Pro जैसा ही चिपसेट दिया गया है, लेकिन इसका प्राइस कम है, जो इसे अब तक का सबसे सस्ता फ्लैगशिप फोन बनाता है जिसमें Snapdragon 8 Elite SoC है।
iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: स्पेसिफिकेशन
डिजाइन
iQOO 13 काफी हद तक iQOO 12 जैसा ही दिखता है। रियर कैमरा मॉड्यूल अब एक कस्टमाइजेबल "एनर्जी हेलो" LED से कुछ अलग लगता है जो छह डायनेमिक इफेक्ट और 12 कलर कॉम्बिनेशन को सपोर्ट करता है। डिवाइस नए कलर में भी आता है और इसमें ग्लास बैक है। डिवाइस का ओवरऑल लुक प्रीमियम है।
जबकि Realme GT 7 Pro में स्लीक ग्लास बैक और स्लिम प्रोफाइल है। इसे दो कलर मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे में लॉन्च किया गया है। इसमें पीछे की तरफ स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन सेंसर और एक LED लाइट मिलती है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो iQOO 13 में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 4,500nits है। यह दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz अल्ट्रा आईकेयर डिस्प्ले होने के कारण एक नया बेंचमार्क सेट करता है। हालांकि, दोनों फोन IP69 रेटिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि चाहे आप फोन को पानी में डुबा लो फिर भी इनका कुछ नहीं होगा।
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का OLED प्लस डिस्प्ले है, जो 2780x1264 का रिजाल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह अडैप्टिव टोन, आई कम्फर्ट और स्क्रीन कलर मोड जैसे कस्टमाइजेबल मोड की एक सीरीज भी ऑफर करता है, जिससे आप अपनी जरूरतों के बेस पर अपने व्यूइंग एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं।
प्रोसेसर
दोनों फ्लैगशिप डिवाइस क्वालकॉम के सबसे नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हैं, जिसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। अगर आप गेमिंग करना पसंद करते हैं तो ये दोनों डिवाइस आपको टॉप लेवल परफॉर्मेंस दे सकते हैं। इसके अलावा, ये दोनों लेटेस्ट Android 15 सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं।
कैमरा
iQOO 13 में 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें मल्टी-फोकल पोर्ट्रेट, बेहतर नाइट इमेज के लिए NICE 2.0 एल्गोरिदम और बेहतर स्ट्रीट फोटोग्राफी कैमरा भी है। इसमें AI इरेज जैसे AI फीचर भी हैं।
ये भी पढ़ें : BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला…बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे
दूसरी तरफ Realme GT 7 Pro में ट्रिपल कैमरा-सिस्टम भी है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX906), 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (Sony IMX882) और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355) शामिल है। फ्रंट में सेल्फी लेने और वीडियो कॉल अटेंड करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-कैमरा है।
बैटरी
iQOO 13 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बंडल किए गए 120W फास्ट चार्जर के साथ सिर्फ 30 मिनट में 1-100 तक चार्ज हो जाता है। वहीं, GT 7 Pro में 5,800mAh की बैटरी है और यह भी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन 0-100 लगभग 30 मिनट में चार्ज हो जाता है।
iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: कौन सा खरीदें?
iQOO 13, Realme GT 7 Pro की तुलना में थोड़ा बेहतर फोटो ले सकता है। iQOO लगभग हर कैटेगरी में आगे लग रहा है। इसमें Realme GT 7 Pro की तुलना में बड़ा डिस्प्ले, बेहतर कैमरा लेंस और बड़ी बैटरी है। कीमत के मामले में तो iQOO क्लियर विनर है।