whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Union Budget App: कल के बजट भाषण से लेकर हाइलाइट्स तक सभी जानकारी एक ऐप में

Union Budget App: भारत सरकार का बजट मोबाइल ऐप आपके फोन पर! इस ऐप के बारे में जानें और आसानी से बजट भाषण, दस्तावेज देखें। हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध।
07:35 PM Jul 22, 2024 IST | News24 हिंदी
union budget app  कल के बजट भाषण से लेकर हाइलाइट्स तक सभी जानकारी एक ऐप में
Photo From Google

Union Budget App: हर साल की तरह, भारत सरकार वित्त मंत्री के बजट भाषण के साथ देश का बजट पेश करने जा रही है। यह बजट आने वाले साल में सरकार कैसे आमदनी खर्च करेगी, उसकी योजनाओं पर रोशनी डालता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब आप इस बजट को अपने मोबाइल फोन पर भी आसानी से देख सकते हैं? जी हां, आपको बता दें सरकार ने Union Budget Mobile App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप न सिर्फ बजट भाषण बल्कि इससे जुड़े सभी दस्तावेजों को हिंदी या अंग्रेजी में, अपने फोन पर ही देख सकते हैं।

यह भी पढ़े : 2 साल में खाने पर खर्च हुआ दोगुना, किचन के बजट में लगी आग, आर्थिक सर्वेक्षण से बड़ा खुलासा

Union Budget App की खासियतें

  • आसान डाउनलोड: Union Budget App को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों जगह से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • दो भाषाओं में उपलब्ध: अक्सर सरकारी दस्तावेज अंग्रेजी में ही होते हैं, लेकिन यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है। आप अपनी पसंद की भाषा चुनकर बजट से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • बजट के पूरे Documents: इस ऐप पर आपको सिर्फ वित्त मंत्री का भाषण ही नहीं, बल्कि पूरे बजट से जुड़े अहम दस्तावेज भी मिल जाएंगे। उदाहरण के लिए, Yearly Financial Statements, Demand for Grants और Finance Bill आदि।
  • User Friendly: ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें आप आसानी से दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं, उनको प्रिंट निकाल सकते हैं, जूम इन-आउट कर के फॉन्ट का साइज बदल सकते हैं, और अपनी जरूरत के हिसाब से कंटेंट को सर्च भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Union Budget 2024 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें केंद्रीय बजट का लाइव स्ट्रीम?

कैसे करें इस्तेमाल

Union Budget App इस्तेमाल करना काफी आसान है। ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे खोलें और अपनी पसंद की भाषा चुनें। इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर कई ऑप्शंस दिखाई देंगे। आप वित्त मंत्री का भाषण पढ़ सकते हैं, बजट से जुड़े अलग-अलग दस्तावेज देख सकते हैं या फिर किसी खास विषय पर सर्च कर सकते हैं।

यह ऐप उन सभी लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो बजट की जानकारी रखना चाहते हैं, लेकिन पेपर के दस्तावेजों से जूझना नहीं चाहते। साथ ही, यह ऐप छात्रों, व्यापारियों, या आम जनता के लिए भी फायदेमंद है, जो बजट के प्रस्तावों को सीधे अपने फोन पर देखना चाहते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो