whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सावधान! Smartphone की इस चूक से हो सकता है ब्रेन कैंसर, चेक करें फोन की रेडिएशन   

Cell Phone Radiation Side Effects: स्मार्टफोन के इस्तेमाल से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। यहां तक कि ब्रेन कैंसर होने का भी खतरा रहता है। आइए जानते हैं कि कैसे फोन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
01:01 PM Aug 30, 2024 IST | Simran Singh
सावधान  smartphone की इस चूक से हो सकता है ब्रेन कैंसर  चेक करें फोन की रेडिएशन   
स्मार्टफोन से कैंसर

Cell Phone Radiation Side Effects on Human Body: कैलकुलेटर, कैमरा, अलार्म समेत कई चीजों का इस्तेमाल फोन में किया जा सकता है। जहां पहले सिर्फ बातचीत के लिए इसका इस्तेमाल होता था अब मनोरंजन से लेकर कई दस्तावेजों को सुरक्षित रखने या कहें कि ऑफिशियल वर्क के लिए भी फोन जरूरी हो गया है। आलम ये है कि हम सभी उठते-बैठते बस हाथ में फोन लेकर घंटों स्क्रॉलिंग करते रहते हैं। यहां तक कि चार्जिंग के दौरान भी फोन को छोड़ने का नाम नहीं लेते हैं। कुछ लोग तो सोते समय भी फोन को अपने सिरहाने रखते हैं, लेकिन ऐसी आदत आपकी सेहत के लिए सही नहीं है।

जी हां, दिनभर फोन के इस्तेमाल से जहां आप मानसिक तौर पर बीमार पड़ सकते हैं। वहीं, सोते समय सिर के पास फोन रखना या फिर गलत रेडिएशन के फोन का इस्तेमाल करना आपको जानलेवा बीमारी का शिकार बना सकता है।

फोन से हो सकता है ब्रेन कैंसर

दरअसल, स्मार्टफोन का रेडिएशन हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आपके फोन का रेडिएशन 1.6kw से ज्यादा है और सोते समय फोन को पास रखते हैं, तो ब्रेन कैंसर हो सकता है। अधिक रेडिएशन वाले फोन से सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है। सिरहाने रखने पर ब्रेन कैंसर का खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- क्या है Jio का PhoneCall AI? जो कॉल को बदल देगा टेक्स्ट में

SAR से मापते हैं रेडिएशन

स्पेसिफिक ऑब्जर्वेशन रेट (Specific Absorption Rate) यानी SAR की मदद से फोन का रेडिएशन चेक किया जा सकता है। SAR का इस्तेमाल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, वायरलेस डिवाइस समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उत्पन्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के प्रभावों को मापने के लिए किया जाता है। फोन के लिए निर्धारित SAR की लिमिट 1.6 वाट प्रति किलोग्राम (W/kg) तय है। इससे ज्यादा रेडिएशन होने पर सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

How to Check SAR Value in Smartphone

फोन में USSD कोड नंबर- *#07# डायल करें। इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जहां SAR वैल्यू की जानकारी के अलावा अन्य जरूरी जानकारी को चेक किया जा सकता है। इस तरीके को एंड्रॉइड यूजर्स अपनाकर SAR वैल्यू जान सकते हैं। जबकि, आईफोन यूजर्स को *#07# डायल करने का बाद आरएफ एक्सपोजर पर टैप करना होगा।

ये भी पढ़ें- ये हैं 10 हजार रुपये से कम के 5 स्मार्टफोन

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो