whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'चमत्कारी शीशा', चलने वाली टेबल, रोबोट डॉग करेगा स्ट्रेस दूर; CES 2025 के शानदार इनोवेशन देख रह जाएंगे दंग!

CES 2025 Innovations: दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो CES 2025 चल रहा है जिसमें 'चमत्कारी शीशा', चलने वाली टेबल और रोबोट डॉग देखने को मिला है। चलिए इन शानदार इनोवेशंस के बारे में जानें...
12:20 PM Jan 08, 2025 IST | Sameer Saini
 चमत्कारी शीशा   चलने वाली टेबल  रोबोट डॉग करेगा स्ट्रेस दूर  ces 2025 के शानदार इनोवेशन देख रह जाएंगे दंग

CES 2025 Innovations: दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो CES 2025, इस समय लास वेगास में चल रहा है। हर साल की तरह, इस बार भी इलेक्ट्रॉनिक्स में कुछ सबसे अजीबोगरीब और विचित्र इनोवेशन देखने को मिले हैं। जबकि कुछ इस दुनिया से बाहर की लगती हैं, इनमें से कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें देखकर आपको काफी हैरानी होगी कि क्या हमें वाकई इसकी जरूरत है? इस साल, ये टेक शो 7 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। चलिए हम आपको इस टेक शो में दिखे 3 सबसे जबरदस्त इनोवेशंस के बारे में बताएंगे...

Advertisement

TomBot Jennie

जेनी एक 'इमोशनल' रोबोट डॉग है जिसे टॉमबॉट ने पेश किया है। ये कैलिफोर्निया की एक कंपनी है जो "Emotional Support" रोबोटिक जानवर तैयार करती है। CES 2025 में ये डॉग सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा है जो मेंटल हेल्थ प्रोब्लेम्स से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है। जेनी अधिकांश रोबोट कुत्तों की तुलना में ज्यादा रीयलिस्टिक दिखाई देता है और इसमें कई सेंसर लगे हैं जो इसे पालतू जानवरों जैसी हरकते करने में मदद करता है।

Advertisement

कुत्ते को हाथ लगाने पर ये धीरे से भौंकता भी है और अपनी पूंछ हिलाता है। इमोशनल सपोर्ट रोबोटिक डॉग उन स्टडीज को देखते हुए तैयार किया गया है कि कैसे एक साथी जानवर को सहलाने से स्ट्रेस कम हो सकता है। इस कुत्ते की कीमत $1,500 (1,28,500 रुपये से ज्यादा) है।

Advertisement

Walking Furniture

जापानी रोबोटिक्स कंपनी जिजाई ने तो CES में कमाल ही कर दिया। कंपनी ने चलने वाले फर्नीचर को पेश किया है, जो बिल्कुल एक लैंप जैसा है। Mi-Mo नाम के इस AI रोबोट में छह पैर हैं और इसके सिर पर एक लैंप है। यह एक AI रोबोट है। छह पैरों की मदद से ये रोबोट कमरे में आसानी से घूम सकता है। कंपनी का कहना है कि ये मॉडल अभी एक कोशिश है लेकिन फ्यूचर में ऐसे कई मॉडल्स आने को तैयार हैं जो आपके साथ बात भी करेंगे और इन में हाथ भी लगे होंगे।

Body-Scanning Health Mirror

फ्रांसीसी कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी विथिंग्स ने CES 2025 में अपने बॉडी-स्कैनिंग हेल्थ मिरर को भी शो किया है जिसका नाम Omnia है। ये मिरर 360-डिग्री बॉडी स्कैनिंग करता है। कंपनी का दावा है कि Omnia केवल एक प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि यह एक ट्रांस्फ़ॉर्मेशनल एक्सपीरियंस है जो डिजिटल हेल्थ अपॉर्चुनिटी की फिर से कल्पना करता है।

ये खास शीशा वजन, हार्ट हेल्थ, लंग हेल्थ, स्लीप एक्टिविटी और नुट्रिशन की जानकारी देता है। ये मिरर काफी इंटरैक्टिव है और इसे एक टच के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वॉयस असिस्टेंट के साथ भी आता है।

ये भी पढ़ें : लाख रुपये वाले Smartphone का ये तगड़ा फीचर फ्री में करें इस्तेमाल, 5 हजार के फोन में भी करेगा काम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो