whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लो जी! अब WhatsApp पर भी चलेगा ChatGPT, बस करना होगा ये एक छोटा-सा काम

ChatGPT on WhatsApp How to Use: WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों के लिए OpenAI ने खास शुरुआत की है। कंपनी अपना AI चैटबॉट अब सीधे मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है। चलिए जानें कैसे...
08:06 AM Dec 19, 2024 IST | Sameer Saini
लो जी  अब whatsapp पर भी चलेगा chatgpt  बस करना होगा ये एक छोटा सा काम

ChatGPT on WhatsApp How to Use: अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी आपके लिए कुछ खास लेकर आई है। जी हां, अब आपको ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप WhatsApp के जरिए एक मैसेज करके भी चैटजीपीटी यूज कर सकते हैं। OpenAI ने घोषणा की है कि दुनिया भर में कोई भी व्यक्ति फोन नंबर, 1-800-242-8478 का इस्तेमाल करके चैटजीपीटी को मैसेज भेज सकता है। OpenAI ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसे यूज करने का तरीका भी बताया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

ChatGPT WhatsApp पर कैसे इस्तेमाल करें?

  • अब WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक नंबर सेव करना होगा।
  • कॉन्टेक्ट्स में जाएं और इस 1-800-242-8478 नंबर को सेव कर लें।
  • इसके बाद WhatsApp के कांटेक्ट लिस्ट में जाएं और इस ChatGPT के नंबर पर Hi का मैसेज करें।
  • अब आप यहां से ChatGPT को सीधे WhatsApp पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जैसे आप ChatGPT से कोई सवाल पूछते हैं ऐसे ही अब आप WhatsApp पर चैटबॉट से बात कर सकते हैं।

इन कामों में ChatGPT करेगा मदद

बता दें कि Meta के मैसेजिंग ऐप WhatsApp के दो अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। OpenAI ने बताया कि चैटबॉट से बातचीत करने वाले यूजर्स किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं। ChatGPT क्रिएटिव राइटिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग, मेकिंग रेकमेंडेशन्स और जनरल कन्वर्सेशन जैसे काम में मदद कर सकता है। बता दें कि यह घोषणा OpenAI की "12 Days of Christmas" सीरीज का हिस्सा है, जिसके तहत दिसंबर में टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म Sora और $200 per मंथ Premium Membership पेश की गई, जो कंपनी के सबसे पावरफुल AI मॉडल तक एक्सेस दे रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : YouTube पर आया पैसे कमाने का एक और फीचर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Advertisement

WhatsApp ने भी पेश किए नए फीचर्स

इससे पहले मेटा ने हाल ही में मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने और बातचीत को ज्यादा डायनामिक और इंटरैक्टिव बनाने के लिए WhatsApp के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। हालिया अपडेट में कंपनी ने नया टाइपिंग इंडिकेटर ऐप में ऐड किया है, जो यूजर्स को एक-एक करके और ग्रुप चैट दोनों जगह मिल रहा है। WhatsApp ने यह भी घोषणा की है कि वह मई 2025 के बाद पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। 15.1 से पहले के iOS वर्जन पर चलाने वाले डिवाइस वाले यूजर्स को ऐप का उपयोग जारी रखने के लिए अपग्रेड करना होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो