whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Alert! फोन पर आ रही है बैंक अकाउंट बंद करने की चेतावनी; तो लिंक पर क्लिक नहीं, करें ये काम

Cyber fraud fake app: अगर बैंक की तरफ से अकाउंट ब्लॉक होने से जुड़ा कोई मैसेज आता है तो वो फेक हो सकता है। भारत सरकाप की तरफ से ऐसे ही फेक मैसेजेस और ऐप्स को लेकर जागरूक करने की कोशिश की गई है।
01:18 PM Apr 24, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
alert  फोन पर आ रही है बैंक अकाउंट बंद करने की चेतावनी  तो लिंक पर क्लिक नहीं  करें ये काम
fake apps

Cyber fraud fake app: पिछले साल एसबीआई की तरफ ले अकाउंट ब्लॉक होने का मैसेज वायरल हो रहा था। इस मैसेज पर लिखा था कि अगर आप अपना पैन नंबर अपडेट नहीं करवाएंगे तो आपका एसबीआई अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। ये मैसेज देखने में बिल्कुल एसबीआई के मैसेज की तरह दिख रहा था, लेकिन असलियत में ये मैसेज फेक था। अब भारतीय सरकार ने एक बार फिर यूजर्स को डेंजरेस ऐप को लेकर जागरूक करने की कोशिश की है।

Advertisement

लोगों को तेजी से निशाना बना रहे हैं फर्जी ऐप्स

ऑनलाइन ऐसे कई फेक ऐप्स हैं, जो तेजी से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे ऐप्स के कारण लोगों को लाखों की चपत लगी है। केंद्र सरकार ने पहले भी आईफोन यूजर्स को ऐसे फेक ऐप को लेकर आगाह किया था।

यह भी पढ़ें : लिंक पर क्लिक करके अकाउंट में आ गए हैं पैसे तो खुश होने की जरूरत नहीं, यह रकम बन सकती है मुसीबत

Advertisement

साइबर दोस्त ने किया ट्वीट

भारतीय सरकार ने लोगों को यूनियन बैंक के फेक ऐप से सतर्क रहने की सलाह दी है। इस फेक ऐप का नाम Union-Rewards.apk है। यह ऐप असली यूनियन बैंक के ऐप की तरह दिखता है और लोगों को गिफ्ट रिवार्ड्स देने का वादा करता है। भारत सरकार ने पोस्ट को cyberdost के ऑफिशियल पेज पर ट्वीट किया था।

Advertisement

स्टॉक निवेश को लेकर भी हो रही है ठगी

कुछ ऐसे ऐप भी हैं, जो यूजर्स को झूठे वादे कर के लोगों को इसमें निवेश करने के लिए कहते हैं। ये निवेश स्कैमर्स के अकाउंट में करवाए जाते हैं, जिसके बाद लोगों के वॉलेट में नकली मुनाफा दिखाया जाता है।

कैसे करें कंप्लेंट

अगर गलती से किसी ऐसे लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अचानक आपके अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं, तो परेशान होने के बजाए https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर File a complaint ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर के Report other cybercrime बटन पर टैप करें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो