Diwali पर फोन को 'डिब्बा' बना देगी ये एक गलती, बिलकुल न करें इग्नोर
Diwali Safety Tips for Phone Use: आज पूरे देश में दिवाली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर खास पलों को फोटो और वीडियो में कैद करना आम बात है। हालांकि, जश्न के बीच में अपने फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी है। अगर आप दिवाली के दौरान वीडियोज रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो कुछ सावधानियां बरतने से न केवल आपके यादगार लम्हे बेहतर तरीके से कैप्चर होंगे बल्कि आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा लेकिन अगर आप इन्हें इग्नोर करते हैं तो आपका महंगा फोन भी डिब्बा बन सकता है। चलिए इसके बारे में जानें...
गर्मी की वजह से हो सकता है बर्बाद
पटाखे जलाते या दीप सजाते हुए वीडियो बनाना काफी मजेदार एक्सपीरियंस तो होता है, लेकिन इसे थोड़ा सुरक्षित दूरी से करना जरूरी है। अगर आप नजदीक से वीडियो बनाने की कोशिश करेंगे, तो फोन के गिरने या आग से नुकसान का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, दिये और पटाखों के कांटेक्ट में गर्मी से फोन खराब हो सकता है। दीपक जलाते समय खासकर फोन को थोड़ी दूरी पर रखें। गर्मी की वजह से फोन के अंदर के सर्किट, मदरबोर्ड और अन्य पार्ट्स खराब हो सकते हैं, जिससे फोन की मरम्मत में भारी खर्चा आ सकता है।
यही नहीं पटाखे जलाते समय अपने फोन को सुरक्षित दूरी पर रखें। अचानक विस्फोट या चिंगारी से आपका फोन डैमेज हो सकता है। जितना हो सके पटाखों के पास सेल्फी लेने से बचें। सेल्फी लेने का लालच न करें क्योंकि यह न केवल खतरनाक है बल्कि आपके फोन को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें : करोड़ों Jio यूजर्स को दिवाली पर 5 बड़े गिफ्ट, मुकेश अंबानी के ऐलान से टेलीकॉम में क्रांति
इन टिप्स को करें फॉलो
- फोन का इस्तेमाल कम करें
पटाखे जलाते समय अपने फोन का इस्तेमाल कम से कम करें। इससे आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और त्योहार का आनंद ले सकते हैं। - बच्चों पर नजर रखें
अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो उन पर नजर रखें कि वे फोन यूज करते हुए पटाखे न जलाएं। - इमरजेंसी कांटेक्ट सेव करें
अपने फोन में लोकल फायर डिपार्टमेंट और पुलिस का नंबर सेव करके रखें।