whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिर्फ 884 रुपये में खरीदें ये शानदार इलेक्ट्रिक कंबल, कड़ाके की ठंड में रखेगा गर्म

Best Electric Blankets: कड़ाके की ठंड में अब आपको महंगे रूम हीटर खरीदने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह आप सिर्फ 884 रुपये में शानदार इलेक्ट्रिक कंबल खरीद सकते हैं।
01:58 PM Jan 07, 2025 IST | Sameer Saini
सिर्फ 884 रुपये में खरीदें ये शानदार इलेक्ट्रिक कंबल  कड़ाके की ठंड में रखेगा गर्म

Budget-Friendly Electric Blanket: इन दिनों देश में भयंकर सर्दी पड़ रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर या मोटे कंबल का सहारा लेते हैं, लेकिन अब आपको महंगे रूम हीटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, ऑनलाइन अब सिर्फ 884 रुपये में शानदार इलेक्ट्रिक कंबल खरीदने के लिए उपलब्ध है, जो ठंड के मौसम में आपको पूरी रात गर्म रखेंगे। ये कंबल न सिर्फ बजट फ्रेंडली है, बल्कि काफी कंफर्टेबल भी है। चलिए पहले इलेक्ट्रिक कंबल की खासियतें जानते हैं...

Advertisement

इलेक्ट्रिक कंबल क्यों इतना खास?

  • इलेक्ट्रिक कंबल कुछ ही मिनटों में गर्म हो जाता है, जिससे आपको फटाफट गर्मी का एहसास मिलता है।
  • यही नहीं ये कंबल ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन-बिल्ट सेफ्टी सिस्टम से लैस होते हैं।
  • हीटर के मुकाबले कंबल बिजली की खपत कम करता है, जिससे बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आएगा।
  • खास बात यह है कि इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। ये काफी हल्के होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान है।
  • मार्केट में आपको सिंगल और डबल दोनों साइज में ये कंबल मिल जाएंगे।

Best Electric Blankets on Flipkart

ARCOVA HOME Solid Single Electric Blanket for Heavy Winter

ARCOVA HOME Solid Single Electric Blanket for Heavy Winter
इस कंबल की कीमत फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये है। कंपनी इस कंबल पर 60% तक की छूट दे रही है।

Advertisement

Tissca decor Solid Single Electric Blanket for Heavy Winte

Advertisement

Tissca decor Solid Single Electric Blanket for Heavy Winter
इस कंबल की कीमत फ्लिपकार्ट पर 890 रुपये है। कंपनी इस कंबल पर 55% तक की छूट दे रही है।

PRAZER Solid Crib Electric Blanket for Heavy Winter

PRAZER Solid Crib Electric Blanket for Heavy Winter

इस कंबल की कीमत फ्लिपकार्ट पर 884 रुपये है। कंपनी इस कंबल पर भी 55% तक की छूट दे रही है।

इस्तेमाल करने का तरीका भी जान लें

  • सबसे पहले कंबल को स्विच से कनेक्ट करें।
  • इसके बाद 5 से 10 मिनट का वेट करें।
  • लगभग 10 मिनट में कंबल पूरी तरह गर्म हो जाएगा।
Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो