whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Satellite Spectrum: सरकार के फैसले पर Elon Musk, Jio और Airtel ने क्या कहा?

Elon Musk Response on Satellite Spectrum: हाल ही में संचार मंत्री ने कहा है कि सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होगी। जिसके बाद इस पोस्ट पर खुद Elon Musk ने रिस्पांस किया है।
11:54 AM Nov 10, 2024 IST | Sameer Saini
satellite spectrum  सरकार के फैसले पर elon musk  jio और airtel ने क्या कहा

Elon Musk Response on Satellite Spectrum: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर अभी काफी चर्चा है। Elon Musk की कंपनी Starlink ने भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है। इसी बीच, हमारे देश के संचार मंत्री ने कहा है कि सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होगी, बल्कि इसे सीधे दिया जाएगा। भारत सरकार के इस सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के फैसले पर अब Elon Musk ने खुद जवाब दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलेक्स नाम के यूजर ने इसी का एक पोस्ट किया है जिसके जवाब में Musk ने "Promising" शब्द का यूज किया है। चलिए जानें क्या है पूरा विवाद...

Advertisement

क्यों है इतना विवाद?

Jio और Airtel जैसी कंपनियां चाहती हैं कि स्पेक्ट्रम की नीलामी हो, ताकि सभी को बराबर का मौका मिले। दूसरी ओर, सरकार का मानना है कि नीलामी की जरूरत नहीं है। कुछ कंपनियां कहती हैं कि सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में होना चाहिए, जहां अभी इंटरनेट की सुविधा कम है। भारतीय कंपनियां चाहती हैं कि सरकार उन्हें ज्यादा महत्व दे।

Advertisement

सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में कौन-कौन शामिल?

  • Starlink: इसमें Elon Musk की कंपनी जो भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लाना चाहती है।
  • Reliance Jio और Airtel: भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जो इस मुद्दे पर अपनी राय रख रही हैं।
  • जबकि भारत सरकार जल्द ही अब इस मामले में अंतिम फैसला लेगी।

आगे क्या होगा?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) इस मामले में अंतिम फैसला लेगा। सरकार को यह तय करना होगा कि सैटेलाइट इंटरनेट के लिए क्या नीतियां बनाई जाएं। TRAI और सरकार के फैसले के आधार पर तय होगा कि भारत में सैटेलाइट इंटरनेट का भविष्य क्या होगा।

Advertisement

मिलेगा सस्ता और बेहतर इंटरनेट?

अगर आप एक आम यूजर हैं, तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही सस्ते और बेहतर इंटरनेट की सुविधा मिल सकती है। साथ ही, ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट की पहुंच बढ़ सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैटेलाइट इंटरनेट के आने से यूजर एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो