whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुरी खबर! इन देशों में नहीं बिकेंगे अब ये iPhones...यहां समझिए पूरा मामला

Apple Discontinues iPhones: एप्पल ने इन देशों में अपने iPhone 14 और iPhone SE को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। चलिए जानें इसकी वजह क्या है और क्या भारत में भी ये डिवाइस नहीं मिलेंगे? चलिए जानें
12:42 PM Dec 30, 2024 IST | Sameer Saini
बुरी खबर  इन देशों में नहीं बिकेंगे अब ये iphones   यहां समझिए पूरा मामला

EU Ban on Lightning Port iPhones: पिछले हफ्ते 28 दिसंबर को यूरोपीय संघ (EU) में USB-C चार्जिंग पोर्ट को ऑफिशियल तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए मैंडेटरी स्टैंडर्ड बनाया गया। दरअसल, ई-कचरे को कम करने और यूजर्स के लिए चार्जिंग को आसान बनाने के लिए बनाए गए नए Regulations के अनुसार, EU में बेचे जाने वाले फोन, टैबलेट, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में USB-C पोर्ट होना जरूरी है।

Advertisement

इस कदम से यूरोपीय देशों में अलग-अलग तरह के चार्जिंग पोर्ट्स का एंड हो गया है, जिससे Apple जैसी दिग्गज कंपनियों को भी इसे अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जबकि हाल के वर्षों में ज्यादातर Android स्मार्टफोन ने USB-C को अपनाया है। टेक दिग्गज ने भी 2023 में iPhone 15 सीरीज के साथ USB-C पोर्ट पेश किए, लेकिन पुराने मॉडल, जैसे iPhone 14 और iPhone SE में अभी भी पुराना हो चुका लाइटनिंग कनेक्टर मिल रहा है।

इन देशों में नहीं बिकेंगे ऐसे iPhone

अब EU के नए नियमों का पालन करने के लिए, Apple ने इस क्षेत्र में लाइटनिंग कनेक्टर वाले iPhone 14 और iPhone SE को बंद कर दिया है। हालांकि ये आईफोन स्टॉक रहने तक थर्ड पार्टी वेंडर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन नए Regulations ने ब्रांड्स को गैर-USB-C प्रोडक्ट्स को सीधे बेचने से रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने फिनलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन, आयरलैंड और कई अन्य देशों में इन iPhones की बिक्री बंद कर दी है।

Advertisement

Apple discontinues iPhone 14 and iPhone SE in the EU

Advertisement

इन देशों में अभी भी खरीद सकेंगे ये मॉडल

यूरोपीय संघ के बाहर, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और चीन जैसे बाजारों में अभी भी ये मॉडल खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Apple लगातार अब ने अपने डिवाइस से लाइटनिंग पोर्ट को हटा रहा है, यह एक ऐसा बदलाव है जो 2025 की शुरुआत में USB-C से लैस iPhone SE के लॉन्च के साथ खत्म होने की उम्मीद है। यह कदम न केवल रेगुलेटरी डिमांड्स को पूरा करेगा बल्कि चार्जिंग को भी आसान बना देगा। एक चार्जर सभी पर राज करेगा यूरोपीय आयोग (EC) ने सभी डिवाइस के लिए एक समान चार्जिंग होने के बेनिफिट्स भी बताए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो