बुरी खबर! इन देशों में नहीं बिकेंगे अब ये iPhones...यहां समझिए पूरा मामला
EU Ban on Lightning Port iPhones: पिछले हफ्ते 28 दिसंबर को यूरोपीय संघ (EU) में USB-C चार्जिंग पोर्ट को ऑफिशियल तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए मैंडेटरी स्टैंडर्ड बनाया गया। दरअसल, ई-कचरे को कम करने और यूजर्स के लिए चार्जिंग को आसान बनाने के लिए बनाए गए नए Regulations के अनुसार, EU में बेचे जाने वाले फोन, टैबलेट, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में USB-C पोर्ट होना जरूरी है।
इस कदम से यूरोपीय देशों में अलग-अलग तरह के चार्जिंग पोर्ट्स का एंड हो गया है, जिससे Apple जैसी दिग्गज कंपनियों को भी इसे अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जबकि हाल के वर्षों में ज्यादातर Android स्मार्टफोन ने USB-C को अपनाया है। टेक दिग्गज ने भी 2023 में iPhone 15 सीरीज के साथ USB-C पोर्ट पेश किए, लेकिन पुराने मॉडल, जैसे iPhone 14 और iPhone SE में अभी भी पुराना हो चुका लाइटनिंग कनेक्टर मिल रहा है।
इन देशों में नहीं बिकेंगे ऐसे iPhone
अब EU के नए नियमों का पालन करने के लिए, Apple ने इस क्षेत्र में लाइटनिंग कनेक्टर वाले iPhone 14 और iPhone SE को बंद कर दिया है। हालांकि ये आईफोन स्टॉक रहने तक थर्ड पार्टी वेंडर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन नए Regulations ने ब्रांड्स को गैर-USB-C प्रोडक्ट्स को सीधे बेचने से रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने फिनलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन, आयरलैंड और कई अन्य देशों में इन iPhones की बिक्री बंद कर दी है।
इन देशों में अभी भी खरीद सकेंगे ये मॉडल
यूरोपीय संघ के बाहर, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और चीन जैसे बाजारों में अभी भी ये मॉडल खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Apple लगातार अब ने अपने डिवाइस से लाइटनिंग पोर्ट को हटा रहा है, यह एक ऐसा बदलाव है जो 2025 की शुरुआत में USB-C से लैस iPhone SE के लॉन्च के साथ खत्म होने की उम्मीद है। यह कदम न केवल रेगुलेटरी डिमांड्स को पूरा करेगा बल्कि चार्जिंग को भी आसान बना देगा। एक चार्जर सभी पर राज करेगा यूरोपीय आयोग (EC) ने सभी डिवाइस के लिए एक समान चार्जिंग होने के बेनिफिट्स भी बताए हैं।