होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Fact Check: अरे दादा रुको...'iPhone 13 और Samsung S23 सिर्फ 99 रुपये में'?

Fact Check: अगर आपको भी किसी वेबसाइट या रील्स में सिर्फ 99 रुपये में iPhone 13 और Samsung S23 बिकता हुए दिखे तो अभी सावधान हो जाएं। आप इससे एक बड़े स्कैम का शिकार हो सकते हैं।
08:14 AM Oct 30, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Fact Check: दिवाली के दौरान कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सेल की घोषणा करते हैं। जहां हर बार अलग-अलग प्रोडट्स पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिलता है, लेकिन अगर आप iPhone 13 या Samsung S23 को सिर्फ 99 रुपये में या Oppo स्मार्टफोन को सिर्फ 9 रुपये में बिकते हुए देखें, तो रुककर खुद से कहें, “यह सच नहीं हो सकता!” और ऐसा कहना सही भी होगा। क्योंकि यह एक ऐसा स्कैम है जो बिल्कुल ऐसे ही ऑफर का लालच देता है।

Advertisement

डालनी होगी पर्सनल इनफार्मेशन

वायरल हो रहे इन पोस्ट्स के अनुसार, इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको बस एक Instagram Reel को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है और “digital712.com” नामक वेबसाइट पर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन एंटर करनी होगी। ज्यादा लोग इसे देखते ही समझ जाते हैं कि ये एक स्कैम है लेकिन, जैसा कि इन पोस्ट के कमेंट्स में कई लोग अपने फोन नंबर शेयर कर रहे हैं, यह दिखाता है कि कई लोग अब भी इसके झांसे में आ रहे हैं। इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने इन रील्स को चेक किया और वेबसाइटों की जांच की और पाया कि इन्हें चलाने वाले लोगों का राजस्थान से कनेक्शन हो सकता है। आइए इसके बारे में जानें...

AI से जनरेट की गई आवाज

दरअसल, इन वायरल हो रही रील्स में AI द्वारा जनरेट की गई आवाज का इस्तेमाल किया गया है जो आपको digital712.com वेबसाइट पर जाने के लिए कहती है। यह लिंक उन्हें शेयर करने वाले Instagram अकाउंट के बायो में भी जुड़ा हुआ है। वेबसाइट पर, आपको एक फ्री स्मार्टफोन पाने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद आपसे iPhone 13, Samsung S23, या Vivo V27 जैसे ऑप्शन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाता है, फिर यह भी पूछा जाता है कि आप यह खरीदारी किसके लिए करना चाहते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : लास्ट चांस! सस्ते में लूट लो ये 5 फोन, एक तो मिल रहा है आधी कीमत पर

फ्री फोन रिचार्ज...

साथ ही, वेबसाइट फ्री फोन रिचार्ज ऑफर का भी विज्ञापन करती है। अगर आप इनका लाभ उठाने की कोशिश करते हैं, तो आपसे फोन नंबर जैसी आपकी पर्सनल इनफार्मेशन मांगी जाती है। अगर आप digital712.com के जरिए स्मार्टफोन खरीदने या रिचार्ज ऑफर का लाभ उठाने का प्रयास करते हैं, तो आपको दो अलग-अलग पोर्टल्स earnwithfaith.in और go.sapost.co.in पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। इन वेबसाइटों का लुक और एक्सपीरियंस एक जैसा है और वे पैसे कमाने के तरीके, सरकारी योजनाओं और ऑफर पर बेस्ड आर्टिकल भी दिखती हैं।

ये एक डेटा हार्वेस्टिंग स्कैम

जब आप इन भारी छूट वाले स्मार्टफोन को खरीदने के प्रयास में अपनी डिटेल्स एंटर करते हैं, तो पेज बस रिफ़्रेश हो जाता है। वहां फोन खरीदने का कोई जेन्युइन  तरीका नहीं है। यह केवल एक डेटा हार्वेस्टिंग स्कैम है। digital712.com के “About Us” सेक्शन में एक ईमेल एड्रेस भी है। जो एक LinkedIn अकाउंट से जुड़ा है। इस व्यक्ति के LinkedIn बायो में बताया गया था कि वह राजस्थान के बीकानेर में एक शिक्षक है। जिससे इसका राजस्थान कनेक्शन मिलता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Apple iPhone 13DIWALI OFFERFACT CHECK
Advertisement
Advertisement