whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flipkart-Amazon Sale: कहीं आपका iPhone नकली तो नहीं? अभी जान लें ये 5 बातें

Flipkart-Amazon Sale: क्या आप भी अमेजन या फ्लिपकार्ट सेल से आईफोन ऑर्डर करने की सोच रहे हैं? तो पहले ये 5 बातें जरूर जान लें नहीं तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।
12:38 PM Sep 28, 2024 IST | Sameer Saini
flipkart amazon sale  कहीं आपका iphone नकली तो नहीं  अभी जान लें ये 5 बातें

Flipkart-Amazon Sale How To Check Fake Or Real iPhone: फ्लिपकार्ट पर जहां इस वक्त Big Billion Days सेल चल रही है तो वहीं, Amazon पर Great Indian Festival सेल जारी है। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट मिल रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट इस वक्त आईफोन्स पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। ऑनलाइन iPhone खरीदते समय, नकली डिवाइस के खतरे से सावधान रहना बेहद जरूरी है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको नकली iPhone से बचने में मदद कर सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Advertisement

पैकेजिंग और एक्सेसरीज की जांच करें

असली iPhone बॉक्स हाई क्वालिटी, साफ और क्लियर प्रिंटिंग वाला होता है। किसी भी तरह की धुंधली छपाई या खराब क्वालिटी का पेपर संदेह पैदा कर सकता है। बॉक्स के साथ आने वाली अन्य एक्सेसरीज को ध्यान से देखें। ये असली iPhone के साथ आने वाले एक्सेसरीज की तरह दिखने चाहिए।

IMEI नंबर को वेरीफाई करें

सेटिंग्स में जाएं: सेटिंग्स > जनरल > अबाउट में जाकर IMEI नंबर चेक करें। इस नंबर को Apple की वेबसाइट पर दिए गए चेक कवरेज पेज पर एंटर करें। अगर iPhone असली है, तो आपको डिवाइस के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। आप अपने iPhone पर *#06# डायल करके भी IMEI नंबर चेक कर सकते हैं।

Advertisement

सॉफ्टवेयर की जांच करें

असली iPhone हमेशा लेटेस्ट iOS वर्जन पर चलता है। सेटिंग्स > जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर यह चेक करें। असली iPhone में सीरी पूरी तरह से काम करती है। "हे सिरी" कहकर या पावर बटन दबाकर इसे एक्टिवेट करके देखें। असली iPhone में सभी प्री-इंस्टॉल किए गए एप्स सही तरीके से काम करते हैं।

Advertisement

iOS

ये भी पढ़ें : Amazon Diwali Sale में 37 हजार रुपये तक सस्ते हुए ये 5 स्मार्टफोन, देखें बेस्ट डील्स

कैमरा की क्वालिटी

असली iPhone कैमरा बेहतरीन क्वालिटी के फोटो और वीडियो कैप्चर करता है। नकली iPhone में कैमरा की क्वालिटी खराब होती है। असली iPhone में कई तरह के कैमरा एडिटिंग टूल्स होते हैं। वहीं, नई सीरीज में तो आपको एक कैमरा बटन भी मिलता है।

बिल और वारंटी

हमेशा विक्रेता से बिल मांगें और ये चेक  करें कि यह सही तरीके से जारी किया गया हो। असली iPhone पर एक साल की वारंटी होती है।  सबसे सेफ तरीका है कि हमेशा आईफोन को Apple स्टोर या रिटेलर से खरीदें। अगर ऑनलाइन मंगवा रहे हैं तो ओपन बॉक्स डिलीवरी ऑप्शन के साथ ही फोन ऑर्डर करें।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो