whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flipkat सेल में फिर धड़ाम गिरी iPhone 15 की कीमत, इस ऑफर के साथ खरीदें सिर्फ 35,297 रुपये में

Flipkart Sale Discount offer on iPhone 15: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग बचत डेज सेल चल रही है जिसमें iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर के साथ आप फोन को 35,297 रुपये में खरीद सकते हैं।
10:31 AM Nov 12, 2024 IST | Sameer Saini
flipkat सेल में फिर धड़ाम गिरी iphone 15 की कीमत  इस ऑफर के साथ खरीदें सिर्फ 35 297 रुपये में

Flipkart Big Bachat Days Sale Discount offer on iPhone 15: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग बचत डेज सेल चल रही जो 13 नवंबर तक चलेगी। सेल के दौरान इन दिनों कई गैजेट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपने भी दिवाली सेल को मिस कर दिया था तो कंपनी आपके लिए एक और मौका लेकर आई है। इस जबरदस्त सेल के दौरान iPhone पर फिर से ऑफर्स आ गए हैं। सेल में iPhone 15 तो आप ऑफर्स के साथ सिर्फ 35,297 रुपये में अपना बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए इस खास ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर

फ्लिपकार्ट पर इस वक्त iPhone 15 सिर्फ 58,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसका लॉन्च प्राइस 69,900 रुपये था। फोन पर कंपनी 15% तक की छूट दे रही है। इसके अलावा आप डिवाइस पर बैंक ऑफर्स का मजा भी ले सकते हैं जिससे इसका प्राइस और भी कम हो जाता है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए आप 3,500 रुपये तक बचा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के साथ तो आप डिवाइस पर 24,000 रुपये तक बचा सकते हैं। जी हां, अगर आपके पास 3 साल पुराना आईफोन 13 है तो आप iPhone 15 पर ये डिस्काउंट ले सकते हैं। इस ऑफर के साथ फोन की कीमत 35,297 रुपये रह जाती है.

iPhone 15

Advertisement

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले और डिजाइन: iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और इसे पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Apple ने पिछले मॉडल के डिजाइन को बरकरार रखा, लेकिन रेगुलर नॉच के बजाय इसमें डायनामिक आइलैंड नॉच पेश किया, जिसे iPhone 14 Pro मॉडल में खूब पसंद किया गया।

Advertisement

कैमरा: इस मॉडल में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में डे लाइट में और कम रोशनी, पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़ी में बड़े अपग्रेड पेश कर रहा है।

बैटरी लाइफ: Apple का दावा है कि iPhone 15 में "पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ" देखने को मिलने वाली है, हालांकि रेगुलर यूज से पता चलता है कि यह 9 घंटे से ज्यादा चल सकता है।

प्रोसेसर: iPhone 15 में एप्पल का A16 बायोनिक चिप मिलता है।

चार्जिंग पोर्ट: iPhone 15 में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है, जो पिछले मॉडल में यूज किए गए लाइटनिंग पोर्ट की जगह लेता है।

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो