whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flipkart सेल में धड़ाम गिरी Poco के तगड़े फोन की कीमत, चेक करें शानदार डील

Flipkart Discount Offer on Poco F6: फ्लिपकार्ट सेल में पोको का दमदार फोन इन दिनों काफी सस्ते में मिल रहा है। डिवाइस इस वक्त 25 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। चलिए इस डील के बारे में जानें
04:52 PM Oct 02, 2024 IST | Sameer Saini
flipkart सेल में धड़ाम गिरी poco के तगड़े फोन की कीमत  चेक करें शानदार डील

Flipkart Discount Offer on Poco F6: पोको F6 इस वक्त 30 हजार रुपये से कम कीमत वाले सबसे अच्छे मिड-रेंज स्मार्टफोन में से एक है और इस डिवाइस पर फ्लिपकार्ट बंपर छूट दे रहा है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इस पोको फोन की कीमत में गिरावट आई है और अब ये डिवाइस 25,000 रुपये से कम में मिल रहा है, जो इसे एक बेहतरीन डील बनाता है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

Flipkart Discount Offer on Poco F6  

Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान Poco F6 फिलहाल 23,999 रुपये में उपलब्ध है। डिवाइस को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि इसे बिना किसी ऑफर के आप 6,000 रुपये तक डिस्काउंट पर ले सकते हैं। बताई गई कीमत 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। फोन पर कुछ बैंक ऑफर भी हैं, जिन्हें आप इस पोको फोन पर ज्यादा छूट लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Poco F6 के फीचर्स

पोको F6 में 12-बिट 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट, शार्प 446 ppi पिक्सल डेनसिटी और हाई 480Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। यह हाई-क्वालिटी डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करता है, जो वाइब्रेंट कलर और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

Advertisement

POCO F6 5G (Titanium, 256 GB)

ये भी पढ़ें : कहां ‘गायब’ हो गए 2000 के करोड़ों नोट? RBI ने डेटा शेयर कर किया बड़ा खुलासा

Advertisement

दमदार है चिपसेट

फोन में 2,400nits की पीक ब्राइटनेस भी है। स्क्रीन को टॉप-एंड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस कोटिंग द्वारा भी प्रोटेक्ट किया गया है। पोको F6 में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है, इसलिए यह यूजर्स को एक दमदार परफॉर्मेंस देगा। यह चिपसेट ज्यादातर 40,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन पर देखने को मिलता है। डिवाइस को Antutu पर 1.5 मिलियन स्कोर मिला है। इसे तीन साल तक Android OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

कैमरा और बैटरी भी जबरदस्त  

Poco F6 में 5,000mAh की बैटरी है जो 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम भी है। इसमें OIS, EIS और f/1.59 अपर्चर वाला 50MP 1/1.9-इंच Sony IMX882 सेंसर, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 20MP OV20B फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो