whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flipkart Sale में फिर गिरी इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत, फटाफट देखें बेस्ट डील्स

Flipkart Sale Best Deals on Smartphones: फ्लिपकार्ट पर नई सेल शुरू हो गई है जिसमें स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स देखने को मिल रही हैं। नया फोन खरीदने से पहले इन डील्स को एक बार जरूर चेक कर लें...
12:17 PM Dec 14, 2024 IST | Sameer Saini
flipkart sale में फिर गिरी इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत  फटाफट देखें बेस्ट डील्स

Flipkart Super Value Days Sale Best deals on Smartphones: नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक और सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, एक बार फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सुपर वैल्यू डेज के नाम से नई सेल शुरू हो गई है जिसमें स्मार्टफोन्स की कीमत काफी कम हो गई है। यह सेल 14 दिसंबर यानी आज से शुरू हुई है और 18 दिसंबर तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान 5 स्मार्टफोन्स पर तो सबसे ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसमें सैमसंग से लेकर कई पॉपुलर ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं। चलिए इन बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

SAMSUNG Galaxy S23 FE

SAMSUNG Galaxy S23 FE (Graphite, 128 GB)

Flipkart की Super Value Days Sale में SAMSUNG Galaxy S23 FE काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल में यह फोन आधी कीमत पर मिल रहा है। सेल आप इसे 34,999 रुपये में अपना बना सकते हैं जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 79,999 रुपये है।

Advertisement

Google Pixel 8a

Google Pixel 8a (Aloe, 128 GB)

Advertisement

गूगल की सेल में गूगल का फोन भी काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 52,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 36,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर ICICI Bank Credit Card ट्रांजेक्शन के जरिये एक्स्ट्रा 2000 रुपये की छूट मिल रही है।

CMF by Nothing Phone 1

CMF by Nothing Phone 1 (Black, 128 GB)

सेल में CMF by Nothing Phone 1 भी काफी सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 19,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे 14,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। HDFC Bank Credit और Debit Card ट्रांजेक्शन के जरिए 2000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है।

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

Motorola Edge 50 Pro 5G

Motorola Edge 50 Pro 5G with 125W Charger (Vanilla Cream, 256 GB)

मोटोरोला का स्मार्टफोन भी सेल में 10 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। सेल में इस फोन का प्राइस 31,999 रुपये हो गया है जबकि कंपनी ने इसे 41,999 रुपये में लॉन्च किया था। फोन पर Axis Bank Credit Card और IDFC Bank Credit Card के जरिए भी 2 हजार की छूट मिल रही है।

REDMI 13C 5G

REDMI 13C 5G (Startrail Silver, 128 GB)

लिस्ट के आखिरी फोन की बात करें तो इसमें हमने REDMI 13C 5G को ऐड किया है जो सेल में काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल में आप इसे 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। अभी इस फोन का प्राइस 9,199 रुपये हो गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो