Flipkart का आ गया UPI पेमेंट ऐप, अब Shopping के साथ पैसे भेजना भी हुआ आसान!
Flipkart UPI App Super.Money: फ्लिपकार्ट ने आज यानी 27 जून को नए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI ऐप, Super.Money, को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है, जो वॉलमार्ट सपोर्टेड फिनटेक, फोनपे से अलग होने के एक साल से भी ज्यादा समय बाद पेश किया गया है। वर्तमान में बीटा मोड में, ऐप केवल 100,000 यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप सुपर.मनी को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
मिल रहे हैं जबरदस्त कैशबैक ऑफर
सुपर.मनी को सबसे खास इसका कैशबैक ऑफर बना रहा है। जहां कंपनी हर पेमेंट पर 5 परसेंट तक "एक्चुअल कैशबैक" ऑफर कर रही है। जहां कुछ ऐप्स आजकल कैशबैक के नाम पर कूपन चिपका देते हैं वहीं, सुपर.मनी अपने यूजर्स को अच्छे बेनिफिट्स दे रहा है। ऐप को स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ पार्टनरशिप करके फास्ट UPI सर्विस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक को बैंकिंग पार्टनर्स के रूप में लिस्ट किया गया है, जो नए ऐप को और भी ज्यादा ट्रस्टेड बना देता है।
ये भी पढ़ें : आ रहा है Motorola का सस्ता फोल्डेबल डिवाइस, लॉन्च से पहले जानें कीमत
कैसे करता है काम?
सुपर.मनी खास तरह के UPI इंफ्रास्ट्रक्चर पर बनाया गया है, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन का यूज करके तुरंत बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर करने की सुविधा देता रहा है। ऐप मौजूदा बैंक अकाउंट के साथ आसानी से जुड़ जाता है, जिससे जबरदस्त पेमेंट एक्सपीरियंस मिलता है। यूजर्स अपने खर्च पर कैशबैक के साथ फास्ट और सिक्योर पेमेंट का मजा ले सकते हैं।
कैसे करें सेटअप?
सुपर.मनी को सेटअप करना बहुत आसान है। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानें...
- Google Play Store पर जाएं और सुपर.मनी डाउनलोड करें।
- रजिस्टर करने के लिए अपने बैंक खाते से जुड़े अपने मोबाइल नंबर का यूज करें।
- बैंकों की लिस्ट से अपना बैंक चुनें और अपना अकाउंट लिंक करें।
- सिक्योर पेमेंट के लिए UPI पिन सेट करें।
- एक बार सेट अप हो जाने के बाद, आप पेमेंट करना, पैसे ट्रांसफर करना और कैशबैक ले सकते हैं।