Google Pay, PhonePe और Paytm को टक्कर देने आया Flipkart, लॉन्च की UPI Service
Flipkart UPI Service: क्या आप भी UPI पेमेंट्स के लिए Google Pay, PhonePe या Paytm का यूज करते हैं तो बता दें पेमेंट के लिए अब आपके पास एक और ऑप्शन आ गया है। जी हां, इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी अपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस शुरू की है। कंपनी ने इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ कोलैबोरेशन किया है, जिसे कंपनी ने Flipkart UPI के नाम से पेश किया है।
2023 से कंपनी कर रही थी तैयारी
जानकारी के अनुसार ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट 2023 से ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पेश करने की तैयारी कर रहा था। जिसे अब कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले चुनिंदा यूजर्स के साथ कंपनी पिछले कई हफ्तों से इसकी टेस्टिंग कर रही थी।
Flipkart launches its own UPI service. pic.twitter.com/hzPZTJ4qH5
— Marketing Maverick (@MarketingMvrick) March 3, 2024
ये भी पढ़ें : IPhone 16 Series का Price और फीचर्स Leak! जानिए इस बार क्या कुछ मिलेगा खास
यूपीआई आईडी करनी होगी क्रिएट
यूजर्स Flipkart UPI Service का यूज करके मर्चेंट और किसी व्यक्ति दोनों को पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको फ्लिपकार्ट ऐप पर एक यूपीआई आईडी क्रिएट करनी होगी। आप बिना किसी दूसरे ऐप पर स्विच किए सीधे फ्लिपकार्ट से ही बिल पेमेंट भी कर सकते हैं। कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि यूपीआई सर्विस को एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू किया गया है।
Android यूजर्स कर सकते हैं यूज
शुरुआत में Flipkart UPI खास तौर पर Android यूजर्स को सर्विस ऑफर करेगा। इच्छुक ग्राहक @fkaxis हैंडल का उपयोग करके UPI सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिससे वे सीधे फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए से फंड ट्रांसफर और चेकआउट पेमेंट्स कर सकेंगे।
Flipkart UPI is now live in India.#Flipkart #FlipkartUPI pic.twitter.com/Xs8H2p3xz7
— Mukul Sharma (@stufflistings) March 3, 2024
15 से 20 मिलियन डॉलर किए इन्वेस्ट
बता दें कि कंपनी ने ये कदम सुपर.मनी के साथ फिनटेक क्षेत्र में फ्लिपकार्ट की एंट्री के बाद उठाया है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स लीडर के पास इसके मेजॉरिटी स्टेक हैं और उसने इसमें कुल 15-20 मिलियन डॉलर के बीच निवेश किया है। अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट भी अब अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने और बिना किसी थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स पर रीडायरेक्ट किए पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है।