whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुश्किल में आ जाएगा गूगल? नए साल ने क्यों बढ़ाई सुंदर पिचाई की 'टेंशन'  

Google 2025 Plan: गूगल के सीईओ ने हाल ही में एक मीटिंग के दौरान कंपनी के फ्यूचर प्लान को शेयर किया है। साथ ही अपना टारगेट भी बताया है। चलिए इसके बारे में जानें
05:06 PM Dec 30, 2024 IST | Sameer Saini
मुश्किल में आ जाएगा गूगल  नए साल ने क्यों बढ़ाई सुंदर पिचाई की  टेंशन   

Google 2025 Challenges: 2024 का जल्द ही The End होने वाला है और हर कोई नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारियों में लगा हुआ है। साल खत्म होने से पहले गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने खास मीटिंग बुलाई जिसमें 2025 के लिए प्लानिंग की गई। इस दौरान पिचाई ने कहा कि आने वाला साल नई टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते कम्पटीशन और अन्य चुनौतियों के बीच भी बेहद खास होगा। उन्होंने अपने Employees को इन चुनौतियों का सामना करने और नए अवसरों का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है।

Advertisement

सुंदर पिचाई का 2025 पर विजन

इस मीटिंग में सुंदर पिचाई ने बताया कि 2025 कई बदलाव और इनोवेशन से भरा साल होगा। गूगल को ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम करना होगा जो न केवल बेहतरीन होगी बल्कि यूजर्स की प्रॉब्लम को भी अच्छे से सॉल्व करेगी। इस बैठक में सुंदर पिचाई ने प्रिऑरिटीज और फ्यूचर प्लान्स पर फोकस किया।

सुंदर पिचाई

Advertisement

ये भी पढ़ें : WhatsApp के वो प्राइवेसी फीचर्स जो आज भी 90% लोग नहीं जानते, 2014 से 2024 तक आया इतना कुछ

Advertisement

कंपनी ने रखा ये टारगेट

गूगल काफी टाइम से अपने Gemini AI मॉडल और उससे जुड़े ऐप्लिकेशन को बेहतर करने पर काम कर रहा है। कंपनी का कहना है कि गूगल प्रोडक्ट्स के साथ लगभग 50 करोड़ यूजर्स Gemini AI का फायदा उठा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने इस दिशा में टीम को और तेजी से काम करने के लिए कहा है। पिचाई का कहना है कि 2025 में गूगल का सबसे बड़ा टारगेट नए यूजर्स को Gemini AI के साथ जोड़ना है।

ChatGPT बढ़ाएगा 'टेंशन'?

AI की दुनिया में कम्पटीशन काफी तेजी से बढ़ रहा है। OpenAI का ChatGPT भी सर्च इंजन स्पेस में आ रहा है जिससे गूगल की टेंशन बढ़ना तय है। Perplexity जैसा सर्च इंजन भी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। पिचाई ने कहा कि ऐसे में गूगल को अपने AI इनोवेशंस पर ज्यादा  फोकस करना होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो