होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अलर्ट! Google पर Gift में मिल रहे हैं iPhone? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Google AI Search Results: क्या आप भी कुछ सर्च करने के बाद गूगल के AI Summarized सर्च रिजल्ट्स पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं तो अभी सावधान हो जाएं, नहीं तो आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे?
10:45 AM Mar 28, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Google AI Search Results: गूगल ने हाल ही में 'सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस' की शुरुआत की थी जो Summarized सर्च रिजल्ट्स की पेशकश करने के लिए AI का यूज करता है। हालांकि ये फीचर जितना हेल्पफुल लग रहा है उतना ही खतरनाक साबित हो रहा है। जी हां, कंपनी का ये नया AI फीचर यूजर्स को सस्पीशियस Websites पर भेज रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया गया है कि गूगल का AI-Powered ओवरव्यू फीचर लोगों को मैलवेयर-पैक क्रोम एक्सटेंशन, नकली आईफोन गिफ्ट्स जैसे स्कैम वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर रहा है।

Advertisement

दिख रहे है ऐसे रिजल्ट्स

ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल सर्च रिजल्ट में Spammy और मैलवेयर वाले सर्च रिजल्ट्स दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि कुछ यूजर्स इन स्कैम्स में फंसा सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सर्च रिजल्ट्स में SGE द्वारा यूज की जाने वाली सस्पीशियस वेबसाइटस में .online डोमेन वाले रिजल्ट दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली

Advertisement

अलग-अलग वेबसाइट पर हो रहे रीडायरेक्ट

अगर आप इनमें से ऐसे किसी एक लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यूजर्स को कई वेबसाइटों पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है जब तक कि वे किसी स्कैम वाली साइट पर न पहुंच जाएं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इनमें से अधिकतर रीडायरेक्ट यूजर्स को नकली कैप्चा या यूट्यूब लुकलाइक पेज पर ले जा रहा है।

दे रहे फेक iPhone गिफ्ट

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहले ऐसी वेबसाइट नोटिफिकेशन भेजने की परमिशन ले लेती हैं बाद में ये यूजर्स को फर्जी विज्ञापन दिखा  कर अपने जाल में फंसा लेती हैं। ब्लीपिंग कंप्यूटर का कहना है कि एक बार जब वेबसाइट को नोटिफिकेशन भेजने की परमिशन मिल जाती है तो स्कैमर्स फेक आईफोन गिफ्ट जैसे फर्जी विज्ञापन भेज कर लोगों को टारगेट करते हैं।

वेलिड लग रही वेबसाइट

हो सकता है कि आप इन स्कैम ट्रिक्स के बारे में पहले से जानते हो, लेकिन जो चीज इसे अलग बनाती है, वह यह है कि Google का AI-Powered ओवरव्यू फीचर इतने सुंदर ढंग से इन Websites को शो करता है जिसे देखने के बाद ये वेलिड लगती हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Best Google Tips for UsersGoogle AI
Advertisement
Advertisement