whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाख रुपये वाले Smartphone का ये तगड़ा फीचर फ्री में करें इस्तेमाल, 5 हजार के फोन में भी करेगा काम

Google Circle to Search Feature: अगर आप भी अपने बजट फोन में महंगे फोन वाला फीचर यूज करना चाहते हैं तो ये ऐप अभी इनस्टॉल कर लो। इससे फोन में किसी चीज को सर्च करने का तरीका ही पूरी तरह बदल जाएगा।
11:06 AM Jan 08, 2025 IST | Sameer Saini
लाख रुपये वाले smartphone का ये तगड़ा फीचर फ्री में करें इस्तेमाल  5 हजार के फोन में भी करेगा काम

Google Circle to Search Feature: पिछले कुछ वक्त में हाई-एंड स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स ऐड हुए हैं जो स्मार्टफोन के इस्तेमाल को पूरी तरह बदल देते हैं। इन फीचर्स की मदद से हमारे डेली लाइफ के काम काफी ज्यादा आसान हो गए हैं। ये फीचर्स स्मार्टफोन को भी काफी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। वहीं, फ्लैगशिप लेवल पर तो कंपनियों ने फोन्स के असिस्टेंट में ही ChatGPT को जोड़ दिया है जो इसे और बेहतर बना देता है।

Advertisement

हालांकि, लाख रुपये के ये प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन क्या हो अगर आपको एक ऐसा ऐप मिल जाए जिससे आपको लाख रुपये के फोन वाला फीचर अपने 5 हजार के फोन में भी मिल जाए। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताएंगे जिससे आप महंगे फोन वाला खास फीचर अपने सस्ते डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये तगड़ा फीचर आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

कौन-सा है ये फीचर?

दरअसल, हाल ही में गूगल और सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में Circle to Search फीचर पेश किया था जिसे कंपनी ने कुछ खास फोन्स में ही जारी किया था, लेकिन अभी आप ये फीचर एक ऐप के जरिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको Circle to Search ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा, जो गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इसे आप किसी भी स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें : सिर्फ 6,999 रुपये में Motorola लाया दमदार फोन, फीचर्स 15 हजार के फोन वाले

Circle to Search ऐप क्यों है खास?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि Circle to Search ऐप एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से आप सिर्फ स्क्रीन पर सर्कल ड्रॉ करके किसी भी चीज के बारे में जान सकते हैं। ये फीचर प्रीमियम स्मार्टफोन में तो पहले से मिलता है, लेकिन अब ये ऐप आप हर फोन में यूज कर सकते हैं...

Circle to Search से क्या क्या कर सकते हैं?

  • सबसे पहले स्क्रीन पर उंगली से एक सर्कल ड्रॉ करें। इसके बाद ये ऐप फटाफट उस चीज को सर्च करके आपको रिजल्ट देगा।
  • यही नहीं इससे आप स्क्रीन पर किसी भी फोटो पर सर्कल करके सर्च कर सकते हैं। ऐप पहले इमेज की पहचान करता है उसके बाद इसकी जानकारी सर्च करके देता है।
  • इसके अलावा ये ऐप किसी भी टेक्स्ट को स्क्रीन पर सिलेक्ट करके भी सर्च करने की सुविधा देता है।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो