whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Google Pay पर आई आफत! इस देश में हो रहा है बंद; साथ ही ये 2 खास सर्विस भी होंगी Discontinue

Google Discontinue 3 Services in 2024 : गूगल जून और जुलाई से 3 बड़ी सर्विस बंद करने जा रहा है। अगर आप भी इनका यूज कर रहे हैं तो इसके बारे में अभी जान लें। इसमें से एक का यूज तो हम सभी आज पेमेंट के लिए कर रहे हैं।
10:42 AM May 27, 2024 IST | Sameer Saini
google pay पर आई आफत  इस देश में हो रहा है बंद  साथ ही ये 2 खास सर्विस भी होंगी discontinue

Google Discontinue 3 Services in 2024: गूगल जून और जुलाई में बड़ा झटका देने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी अपनी 3 खास सर्विस को जून और जुलाई महीने से बंद करने वाली है। कहा जा रहा है कि इससे लाखों यूजर्स एफेक्ट होंगे। वहीं, अब बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि जून से बंद हो रही इस खास सर्विस का इंडियन यूजर्स पर क्या असर पड़ने वाला है? तो आपको बता दें इस महीने और अगले महीने कंपनी गूगल पे, गूगल वीपीएन और Google Universal Analytics 360 को बंद करने जा रही है। पहली दो सर्विस जून से जबकि Universal Analytics जुलाई से बंद हो रहा है। चलिए इनके बारे में जानते हैं...

Google VPN सर्विस

गूगल 20 जून 2024 से ओन्ड गूगल वन वीपीएन सर्विस को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है। हालांकि इस सर्विस को कंपनी ने कभी भी भारत में पेश नहीं किया था। ऐसे में कंपनी अगर इस सर्विस को बंद भी कर देती है तो इससे भारतीय यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अब तक गगूल, पिक्सल 7 सीरीज के साथ यूजर्स को Free पिक्सल वीपीएन सर्विस दे रहा है। इस लिस्ट में गूगल पिक्सल 7, गूगल पिक्सल 7 प्रो, Google Pixel 7a और फोल्ड स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि इसमें नई पिक्सल 8 सीरीज नहीं है।

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

Google Universal Analytics 360

Google का यूनिवर्सल एनालिटिक्स 360 (UA360) प्लेटफॉर्म, एक एंटरप्राइज-लेवल एनालिटिकल टूल है, जिसे गूगल जुलाई 2024 से बंद करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक Google के यूनिवर्सल एनालिटिक्स (UA) और UA360 दोनों को Google Analytics 4 से बदल दिया जाएगा। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस टूल का यूज वेबसाइट के ट्रैफिक को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। अगर आप भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग चल रहे हैं तो आप भी जुलाई के बाद यूनिवर्सल एनालिटिक्स 360 का यूज नहीं कर पाएंगे। ये बदलाव वेब और मोबाइल ऐप्स में होने जा रहा है।

Google Pay

पेमेंट के लिए यूज किए जाने वाला ये ऐप भी इस साल 4 जून से बंद होने जा रहा है। हालांकि ये बदलाव सिर्फ अमेरिका में होगा। जी हां, भारत और सिंगापुर जैसे देश 4 जून के बाद भी गूगल पे का यूज कर पाएंगे। हाल ही में गूगल ने भारत में गूगल वॉलेट ऐप को भी लॉन्च किया था जिसके बाद से कहा जा रहा था कि कंपनी Google Pay को बंद कर देगी। हालांकि नए ऐप को लॉन्च करने हुए कंपनी ने कहा था कि भारत में गूगल पे पहले की तरह ही काम करेगा इसे बंद नहीं किया जाएगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो