आज Google देगा भारतीयों को बड़ा तोहफा! जानें ऐसा क्या होगा खास?
Google for India 2024 Event Date: गूगल 3 अक्टूबर यानी आज अपना एनुअल Google for India 2024 इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट को पहली बार 2015 में शुरू किया गया था, तब से कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स, सर्विस और अपने फ्यूचर प्लान्स को शेयर करती आई है। खास बात यह है कि ये इवेंट खास तौर से भारतीयों के लिए आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में कंपनी इस बार भी Android, AI, Google Assistant और कुछ खास सर्विस शुरू करने को लेकर कुछ ऐलान कर सकती है। चलिए पहले जानें पिछले साल क्या रहा था खास?
पिछले साल क्या हुआ था?
पिछले साल Google ने AI, छोटे बिजनेस, Google Pay और मेक इन इंडिया पर खास ध्यान दिया था। कंपनी ने Pixel फोन भारत में बनाने की योजना बनाई थी और AI के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने पर काम किया था।
इस साल क्या होगा खास?
- AI में डेवलपमेंट: Google AI को और बेहतर बना सकता है, खासकर स्थानीय भाषाओं और छोटे बिजनेस के लिए।
- Google Pay: Google Pay के जरिए क्रेडिट लेने की सुविधा और बेहतर हो सकती है।
- पार्टनरशिप: गूगल भारतीय ऑर्गेनाइजेशनस के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में पार्टनरशिप कर सकता है।
- डिजिटल सिक्योरिटी: ऑनलाइन फ्रॉड और फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए नए टूल्स पेश किए जा सकते हैं।
01000111 01101111 01101111 01100111 01101100 01100101 00100000 01100110 01101111 01110010 00100000 01001001 01101110 01100100 01101001 01100001 00100000 00101101 00100000 01001111 01100011 01110100 01101111 01100010 01100101 01110010 00100000 00110011 01110010 01100100
— Google India (@GoogleIndia) September 28, 2024
खास अंदाज में शेयर की इवेंट की डेट
Google for India 2024 इवेंट की डेट भी गूगल ने अपने अंदाज में शेयर की है। दरअसल कंपनी ने बाइनरी लैंग्वेज में ट्वीट किया है जिसे डिकोड करने पर गूगल फॉर इंडिया इवेंट की डेट शो हो जाती है। वहीं यूजर्स भी कुछ कम नहीं हैं। इस पोस्ट के रिप्लाई में एक यूजर ने भी बाइनरी लैंग्वेज में ट्वीट किया और कहा कि हम भी इस इवेंट का वेट कर रहे हैं।
01001111 01001011 00101100 00100000 01010111 01100101 00100111 01110010 01100101 00100000 01110111 01100001 01101001 01110100 01101001 01101110 01100111 00100000 01100110 01101111 01110010 00100000 01001111 01100011 01110100 01101111 01100010 01100101 01110010 00100000 00110011…
— Sujith Samual (@SujithDifferent) September 28, 2024
क्यों है ये इवेंट खास?
यह इवेंट दिखाता है कि Google भारत को कितना महत्व देता है। Google के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज भारत में लाखों लोगों की जिंदगी को आसान बना रहे हैं। इस इवेंट में जो भी घोषणाएं होंगी, उससे भारत के डिजिटल भविष्य को आकार मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Amazon सेल में OnePlus Nord CE4 की गिरी कीमत, 1599 रुपये के बड्स भी मिलेंगे फ्री