Pixel 8A से लेकर Android 15 तक, जानें इस बार डेवलपर कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ होगा खास
Google I/O 2024: गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस, Google I/O, जल्द ही होने जा रहा है। इस खास इवेंट में इस बार कंपनी Pixel 8a, Android 15 समेत कई धांसू प्रोडक्ट्स से पर्दा उठा सकती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि गूगल इस इवेंट में अपना दूसरा फोल्डेबल डिवाइस Pixel Fold 2 को लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट इस बार 14 मई, 2024 को होने वाला है। आइये जानें इस बार इवेंट में क्या कुछ रहेगा खास...
Google Pixel 8A
Google एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Pixel 8A की घोषणा करेगा, जो कंपनी की किफायती Pixel A सीरीज का लेटेस्ट फोन होगा। पिछले A सीरीज डिवाइस की तरह, Pixel 8A में कम कीमत पर फ्लैगशिप Pixel फोन जैसे फीचर्स मिलेंगे। Pixel 8A, Pixel 8 के Tensor G3 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें तीन-कैमरा देखने को मिल सकते हैं जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
Android 15
Google I/O में कंपनी Android 15 को भी पेश कर सकती है। इस बार नए एंड्रॉयड अपडेट में प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में गूगल बड़े बदलाव कर सकता है। फोन स्टोरेज को मैनेज करने के लिए एक नया ऑप्शन देखने को मिल सकता है। जबकि कुछ गूगल फोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी इस नए अपडेट के साथ कॉन्टेक्ट्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी पेश कर सकता है।
ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!
AI Update
इस इवेंट से उम्मीद जताई जा रही है कि Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर और ज्यादा अपडेटस की घोषणा कर सकता है। जेमिनी एंड्रॉइड फोन पर गूगल असिस्टेंट की जगह ले सकता है। सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स को कंपनी सभी के लिए पेश कर सकती है।
Wear OS 5
Google I/O इवेंट के दौरान कंपनी Wear OS 5 को भी पेश कर सकती है जो वॉच फेस फॉर्मेट और डिजाइन को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। इस अपडेट से स्मार्टवॉच यूजर्स का एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगा।