Google Maps के 5 शानदार फीचर्स, नहीं जानते तो जान लीजिए, लाइफ हो जाएगी बेहद आसान
Google Maps Best Features : अब वो जमाना गया जब किसी नई और अनजान जगह जाने के बाद कहीं पहुंचने के लिए किसी व्यक्ति से रास्ता पूछने की जरूरत पड़े। अब हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है और हर स्मार्टफोन में गूगल मैप्स, जो हर जगह का रास्ता स्टेप बाय स्टेप बता देता है। कहीं भी जाना हो गूगल मैप्स चुटकियों में आपको रास्ता बता देता है। इतना ही नहीं इस ऐप पर आपको ट्रैफिक, पेट्रोल पंप और अन्य सेवाओं के बारे में भी मिल जाती है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं गूगल मैप्स के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जिनका इस्तेमाल आम तौर पर लोग नहीं करते लेकिन ये फीचर्स आपकी रोजमर्रा की लाइफ को बेहद आसान बना सकते हैं।
1. ऑफलाइन मैप्स से टेंशन खत्म
मैप्स का इस्तेमाल करते वक्त कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब फोन में इंटरनेट नहीं चलता या नेटवर्क नहीं आते। ऐसे में मैप्स का इस्तेमाल करना भी पॉसिबल नहीं रह जाता। लेकिन इस ऐप में आपको ऑफलाइन मैप्स का भी फीचर मिलता है। इस फीचर से आप मैप्स का इस्तेमाल बिना इंटरनेट भी कर पाएंगे। बस इसके लिए आपको उस लोकेशन के मैप को पहले से डाउनलोड करना होगा जहां आप जा रहे हैं। इसके लिए आपको वह लोकेशन सर्च करनी होगी जहां का ऑफलाइन मैप आपको चाहिए। टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको डाउनलोड ऑफलाइन मैप का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर आप जंगल या पहाड़ में कहीं कैंपिंग करने जा रहे हैं जहां इंटरनेट या नेटवर्क अच्छा नहीं है तो वहां यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है।
Offline Maps: Navigate Without Limits 🗺️📱
The ability to navigate without an internet connection is a game-changer for travellers. Offline Google Maps and open-source maps ensure you're never truly lost, no matter where your adventures take you.#OfflineMaps #TravelTech pic.twitter.com/6mWf9yEeah
— Param Explores (@ParamExplores) May 3, 2024
2. सेव पार्किंग फीचर है काम का
अगर आपको ऑफिस से घर जाते समय पार्किंग में अपनी गाड़ी ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ता है तो गूगल मैप्स का यह फीचर आपकी दिक्कत को जड़ से खत्म कर देगा। गूगल मैप्स का सेव पार्किंग फीचर आसार और बेहद काम का है। अपनी गाड़ी को सुरक्षित पार्क करने के बाद आपको केवल इतना करना है कि गूगल मैप्स का ऐप खोलना है और आपकी लोकेशन दिखा रहे ब्लू डॉट को टच करना है। इसके बाद आपको सेवन पार्किंग का ऑप्शन दिखेगा। अगर आपका फोन एंड्रॉयड है तो आप लोकेशन के साथ फोटो और नोट्स भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी गाड़ी की लोकेशन को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर कहीं पर गाड़ी छोड़नी पड़ जाए तो ऐसे में भी यह फीचर काफी काम आता है।
Tech Tip: Google Maps - Need to Find your car?
After you’ve parked, tap on the blue location dot in the Google Maps app on your phone. Then select Save parking.
If you need directions to where you parked your car, tap the parking pin and select the Directions button. pic.twitter.com/M6shtb2HpW
— NISD Technology Services Training & Development (@NISDTechTD) January 3, 2023
3. पसंदीदा जगहों पर लगाएं लेबल
गूगल मैप्स का लेबल ऐड करने का फीचर भी काफी कुछ आसान कर देता है। यह आपकी पसंदीदा जगह पर एक स्टिकी नोट जोड़ने जैसा है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जो आपको बहुत पसंद आती है तो यह फीचर आपको उस जगह को वैसे दिखाएगा जैसे आप चाहते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर कोई लोकेशन चुननी होगी और इसके नाम पर टैप करना होगा जिससे इसकी पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। इसके बाद आपरको टॉप राइट कॉर्नर में डॉट्स पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको ऐड लेबल का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप उस जगह का अपने मन का नाम दे सकते हैं। अब आप जब भी गूगल मैप्स खोलेंगे तो उस जगह को तुरंत पहतचान जाएंगे। इससे आपकी पसंदीदा जगहों को ट्रैक करना बहुत ही आसान हो जाता है।
🆕 Google shows recent viewed profile lable on map.
↗️ Its show which business profile I recently visited, and replicate on map as recent viewed profile lable.#GoogleMaps pic.twitter.com/BPcRaiY8yd
— Khushal Bherwani (@b4k_khushal) January 11, 2023
4. मल्टीपल लोकेशंस ऐड करिए
कहा जाता है कि सफर में रास्ता अहम होता है मंजिल नहीं। लेकिन कई बार रास्ता ही सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। अगर आप कहीं जा रहे हैं लेकिन बीच-बीच में आपको कुछ और जगहों पर भी रुकना है और आप रास्ते को लेकर परेशान हैं तो चिंता मत कीजिए। आपकी इस समस्या का समाधान भी गूगल मैप्स पर मौजूद है। इसमें आप अपने रास्ते में भी लोकेशंस को पिन कर सकते हैं। इसके बाद मैप आपको वही रास्ता दिखाएगा जो उस पिन लोकेशन से होकर जाता होगा। इसके लिए आपको फाइनल लोकेशन डालने के बाद ऐड स्टॉप के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसमें वह लोकेशन डालनी होगी जहां बीच में आपको रुकना है। इसके बाद मैप खुद ब खुद आपको ऐसा रास्ता बता देगा जो बीच में रुकते हुए फाइनल डेस्टिनेशन तक पहुंचने का सबसे सही रूट होगा।
#GoogleMapsPlatform How to Use the Distance Matrix API: When you use Google Maps Platform to plot multiple locations, you can see nearby markers visually. However, their true distance isn’t always clear, especially when factoring in traffic. You can… https://t.co/cAZ965alwy pic.twitter.com/IkiCaqTE8t
— Casey Weigel (@WeigelCasey) February 27, 2020
5. रियल टाइम लोकेशन शेयर करें
अगर आप अपने दोस्तों या अपने परिवार वालों को बिना उन्हें फोन किए बताना चाहते हैं कि आप कहां हैं या फिर आपको किसी से मिलने जाना है और उन्हें नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो ऐसी स्थितियों में यह फीचर काफी काम आ सकता है। गूगल मैप्स के जरिए आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करिए और जिसके साथ अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए। आप यह भी तय कर सकते हैं कि किसी के साथ लोकेशन कितनी देर तक शेयर करनी है। आप इसकी अवधि 15 मिनट से लेकर 24 घंटे तक चुन सकते हैं। अवधि खत्म होने पर अपने आप लोकेशन शेयर होना बंद हो जाती है।
ये भी पढ़ें: AI-जेनरेटेड इमेज का पता अब लगेगा मिनटों में, OpenAI लेकर आया खास टूल
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर कॉलिंग में होने जा रहा है बदलाव, दिखा नया ऑडियो कॉल बार
ये भी पढ़ें: Google Chrome के डेस्कटॉप वर्जन पर आ रहा है Circle to Search feature