whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

90% लोग नहीं जानते Google Maps का ये धांसू फीचर, जान लो तो होगा बहुत फायदा

Google Maps Hidden Features: क्या आप भी Google Maps का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो अभी इस खास फीचर के बारे में जरूर जान लें। इसके बाद आप कभी भी रास्ता नहीं भटकेंगे। चलिए इसके बारे में जानें...
01:25 PM Jul 22, 2024 IST | Sameer Saini
90  लोग नहीं जानते google maps का ये धांसू फीचर  जान लो तो होगा बहुत फायदा

Google Maps Hidden Features: क्या आप भी ट्रेवल करने के शौकीन हैं? अगर हां, तो आपने भी कभी न कभी Google Maps का इस्तेमाल जरूर किया होगा। चाहे आप किसी नए शहर में घूमने जा रहे हों या फिर अपने घर के आसपास ही घूम रहे हों, Google Maps आपका सबसे भरोसेमंद साथी साबित हो सकता है। Google Maps न केवल आपको किसी भी जगह का रास्ता दिखाता है बल्कि इसमें कई ऐसे खास फीचर भी हैं जो आपकी यात्रा को और भी आसान और मजेदार बना सकते हैं। वहीं, आज हम आपको Google Maps का एक ऐसा ही खास फीचर बताएंगे जो आपको कभी भी रास्ता भटकने नहीं देगा। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

Google Maps Live View फीचर

दरअसल हाल ही में गूगल ने अपने नेविगेशन ऐप पर Live View के नाम से एक फीचर को ऐड किया है जिसके बारे में आज भी बहुत से लोग नहीं जानते। ये फीचर इतना कमाल का है कि आपको बस अपने फोन को थोड़ा ऊपर उठाना है जिसके बाद आपको मैप खुद बताएंगे कि आपको किस तरफ जाना है। सुनने में आपको ये नॉर्मल लग सकता है लेकिन ये फीचर उससे काफी ज्यादा बेहतर है क्योंकि ये आपके फोन के कैमरा को यूज करते हुए सड़क का लाइव व्यू आपको दिखाएगा और बताएगा कि आपको किस तरफ जाना है।

Advertisement

कार रेसिंग वाली गेम्स की तरह दिखेगा व्यू  

आपने अगर बचपन में कार रेसिंग वाली गेम्स खेली हैं तो आपको ये फीचर काफी हद तक उसकी याद दिला सकता है। जैसे गेम्स के अंदर कार किस तरफ लेकर जाएं इसके लिए बड़े बड़े एरो शो होते हैं ठीक वैसे ही ये फीचर भी काम करता है। चलिए जानें इसे ऑन कैसे करें...

Advertisement

ये भी पढ़ें : चार्जर ही सुनाएगा सॉन्ग तो फोन खरीदे कौन? वॉच भी होगी चार्ज, खरीद लें कमाल का गैजेट

Google Maps Live View फीचर कैसे यूज करें?

इस फीचर को ऑन करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी लोकेशन को सेलेक्ट करना है और डायरेक्शन को ऑन कर देना है। इसके बाद वॉक मोड को सेलेक्ट करें। इतना करते ही नीचे आपको एक लाइव व्यू का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही ये फोन को सीधे करने के लिए कहेगा। इतना करते ही आपके फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा और एरो स्क्रीन पर दिखने लगेंगे। जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपको किस ओर जाना है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो