whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

करोड़ों यूजर्स ध्यान दें! Google Maps में बदलाव, करें ये काम नहीं तो डिलीट हो जाएगा डेटा

Google Maps New Update: गूगल जल्द ही लोकेशन हिस्ट्री सेव करने के तरीके में बदलाव करने जा रही है। ऐसे में अभी आप ये काम कर लें नहीं तो आपका डेटा भी डिलीट हो सकता है।
11:02 AM Nov 28, 2024 IST | Sameer Saini
करोड़ों यूजर्स ध्यान दें  google maps में बदलाव  करें ये काम नहीं तो डिलीट हो जाएगा डेटा

Google Maps New Update: अगर आप भी गूगल की Maps सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, कंपनी इसके लोकेशन हिस्ट्री सेव करने के तरीके में बदलाव करने जा रही है। गूगल ने पिछले साल घोषणा की थी कि यूजर्स अपने टाइमलाइन डेटा को या तो डिवाइस पर सेव कर सकते हैं या क्लाउड पर एन्क्रिप्टेड फॉर्म में बैकअप ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

ईमेल से मिल रही चेतावनी

इतना ही नहीं गूगल अब यूजर्स को ईमेल के जरिए इन्फॉर्म कर रहा है कि अगर वे अपनी लोकेशन हिस्ट्री सेव करना चाहते हैं, तो उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी होगी। नहीं तो उनका डेटा डिलीट हो जाएगा। हालांकि, डिलीट होने की डेडलाइन हर यूजर के लिए अलग हो सकती है।

लोकली सेव होगी हिस्ट्री

गूगल अब लोकेशन डेटा को हर डिवाइस के लिए अलग-अलग सेव करेगा। इसका मतलब है कि आपकी टाइमलाइन अब वेब पर इंटीग्रेट नहीं होगी। अगर आप कोई कार्रवाई नहीं करते, तो गूगल पहले पिछले 3 महीने का डेटा डिलीट करेगा। इसके बाद नई लोकेशन हिस्ट्री सिर्फ डिवाइस पर लोकली सेव होगी।

Advertisement

कैसे करें अपना डेटा सेव?

  • Google Takeout का इस्तेमाल करें और takeout.google.com पर जाएं।
  • सिर्फ "लोकेशन हिस्ट्री (टाइमलाइन)" ऑप्शन को टिक करें।
  • "नेक्स्ट स्टेप" पर क्लिक करें और "क्रिएट एक्सपोर्ट" सेलेक्ट करें।

फोन सेटिंग्स से एक्सपोर्ट करें

  • अपने फोन पर सेटिंग >Location > Location Services> टाइमलाइन पर जाएं।
  • यहां से डिवाइस-स्पेसिफिक डेटा का बैकअप लें।
  • लेकिन अगर एक बार परिवर्तन लागू हो जाता है तो इसके बाद आप वेब पर टाइमलाइन तक पहुंच नहीं पाएंगे।
  • हर डिवाइस का लोकेशन डेटा अलग-अलग होगा।

ये भी पढ़ें : Flipkart छोड़ो! Amazon आधी कीमत पर दे रहा है Samsung का दमदार फोन, देखें कीमत और फीचर्स

Advertisement

ये एक सेफ ऑप्शन

Android अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूजर्स ने 'Keep Until Deleted' ऑप्शन को सेलेक्ट किया था, लेकिन फिर भी उनका डेटा डिलीट हो गया। इसलिए, Google Takeout का इस्तेमाल करना ज्यादा सेफ ऑप्शन है। अगर आप भी अपना डेटा बचाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द बैकअप लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो