Google Maps से हो रहे एक्सीडेंट...कहीं आपके साथ न हो जाए अनहोनी, जरूर फॉलो करें ये 5 टिप्स
Google Maps Safety Tips: पिछले कुछ वक्त में गूगल मैप्स ट्रेवल को आसान बनाने वाला एक यूजफुल टूल बन गया है, लेकिन हाल के दिनों में इससे जुड़े कुछ हादसों ने इसके इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के बदायूं और बरेली में दो कार दुर्घटनाओं में गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे पैसेंजर्स की जान चली गई। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए गूगल मैप्स का समझदारी से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ सावधानियां बताएंगे जो आपकी यात्रा को सेफ बना सकती हैं और आप भी ऐसी किसी अनहोनी से भी बच सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
जरूर फॉलो करें ये 5 टिप्स
ऐप को हमेशा रखें अपडेट
कई बार ऐप का पुराना वर्जन भी आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता सकता है और इसकी वजह से ऐप को इस्तेमाल करने में दिक्कत भी हो सकती है। इस तरह की घटनाओं के पीछे का कारण ऐप का पुराना वर्जन यूज करना भी हो सकता है क्योंकि पुराने वर्जन में कुछ बग भी हो सकते हैं। इसलिए गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करें, ताकि आपको सटीक जानकारी और नए फीचर्स मिलें।
स्ट्रीट व्यू का यूज करें
अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां आप पहले कभी नहीं गए तो "स्ट्रीट व्यू" फीचर के जरिए उस एरिया की पहले तस्वीरें देख लें। इससे आपको रास्ते का बेहतर अंदाजा मिल जाएगा। कंपनी भी लगातार इस स्ट्रीट व्यू फीचर को बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
इंटरनेट कनेक्शन
ट्रेवल के दौरान कई बार इंटरनेट कनेक्शन भी बहुत ज्यादा अनस्टेबल हो जाता है। खराब कनेक्शन के कारण दिशाओं में गड़बड़ी हो सकती है और आप ऐसी किसी घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए इंटरनेट कनेक्शन अच्छे से चेक करें।
ये भी पढ़ें : BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला…बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे
स्थानीय लोगों से लें मदद
कभी भी मैप्स पर पूरी तरह डिपेंड न हों। अगर रास्ते को लेकर कोई कन्फ्यूजन हो, तो आसपास के लोगों से इसके बारे में पता कर लें। स्थानीय जानकारी कई बार गूगल मैप्स से ज्यादा सही होती है। सड़क टूटी हुई है या आगे बंद है इसकी जानकारी मैप पर अपडेट नहीं होती।
ऑफलाइन मैप्स करें यूज
अगर आप किसी ऐसे एरिया में जा रहे हैं जहां इंटरनेट स्पीड अनस्टेबल होने की ज्यादा संभावना है, तो उस जगह का मैप पहले से डाउनलोड कर लें। फिर ये बिना नेटवर्क के भी अच्छे से काम करता रहेगा।