Google के इस AI Tool को देख फूट-फूटकर रोने लगे हैकर्स! Youtube यूजर्स जरूर जान लें

Google New AI Tool: गूगल ने Youtube पर वीडियो बनाने वालों के लिए एक बहुत ही कमाल का फीचर पेश किया है जिसे देखकर हैकर्स परेशान हो गए हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Google New AI Tool: इमेजिन करिए कि एक सुबह आप सोकर उठें और देखें कि आपका YouTube चैनल, जिसे बनाने में आपने सालों लगा दिए वो, हैक हो गया है। कंटेंट गायब हो गया है, नाम बदल दिया गया है और अब आपके पास कोई कंट्रोल नहीं है। अब तक कई क्रिएटर्स के साथ ऐसा हो भी चुका है लेकिन अब, Google ने एक नया AI-बेस्ड टूल पेश किया है, जो क्रिएटर्स को उनके हैक किए गए अकाउंट को रिकवर करने और उन्हें फिर से अपना पसंदीदा काम करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

क्रिएटर्स के लिए आया नया टूल

चाहे आप फुल टाइम YouTuber हों या शोक से वीडियो बनाते हों, आपका चैनल हैक होना आपके खुद के एक हिस्से को खोने जैसा महसूस हो सकता है। इसी समस्या को दूर करते हुए YouTube ने एक नया टूल लॉन्च किया है, जो खास तौर से उन क्रिएटर्स के लिए है, जिन्हें लगता है कि उनके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है। यह कैसे काम करता है? अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है, तो आप YouTube हेल्प सेंटर के जरिए सीधे इस नए टूल को यूज कर सकते हैं।

काफी यूजर फ्रेंडली है टूल

टूल को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जो आपको अकाउंट रिकवरी के लिए Step-by-Step गाइडेंस देता है। यह आपके Google लॉगिन को सिक्योर करने से लेकर आपके अकाउंट पर कंट्रोल हासिल करने में काफी मदद करता है। इस AI टूल की मदद से आप हैकर द्वारा किए गए किसी भी बदलाव को फिर से Undo कर सकते हैं, जैसे कि आपके चैनल का नाम बदलना या कंटेंट हटाना।

ये भी पढ़ें: मंगलवार की रात…iPhone लवर्स की उड़ने वाली है नींद!

जल्द होगा रोल आउट

अभी, यह टूल केवल इंग्लिश में और चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन अगर आप अभी उनमें से नहीं हैं, तो चिंता न करें। YouTube की इस सर्विस को जल्द ही सभी क्रिएटर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि अकाउंट हैकिंग एक गंभीर मुद्दा है और वे प्लेटफ़ॉर्म पर सभी की सिक्योरिटी के लिए आवश्यक टूल ऑफर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Open in App
Tags :