whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google ने चोरों को धो डाला...लाया 3 खास सिक्योरिटी फीचर्स, एक तो बिना इंटरनेट करेगा काम  

Google New Security Features for Android Phone: गूगल अपने Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स ला रहा है जो फोन चोरी होने पर आपकी काफी मदद करेंगे। चलिए इसके बारे में जानें
12:28 PM Oct 07, 2024 IST | Sameer Saini
google ने चोरों को धो डाला   लाया 3 खास सिक्योरिटी फीचर्स  एक तो बिना इंटरनेट करेगा काम  

Google New Security Features for Android Phone: कल्पना कीजिए कि आप सड़क पर चल रहे हैं और अचानक कोई आपका फोन छीनकर भाग जाए। इस घबराहट भरे पल में आपको चिंता होती है कि फोन तो गया साथ ही उसमें मौजूद बैंक डिटेल्स, फोटोज और वीडियो भी चले गए। खैर, Google अब आपके लिए कुछ खास लाया है जो आपको इस बुरे सपने से बचा सकता है। जी हां, कंपनी तीन नए सिक्योरिटी फीचर लेकर आई है।

Advertisement

  • Theft Detection Lock
  • Offline Device Lock
  • Remote Lock

इन तीन नए सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आपका Android फोन अब सस्पिशियस बिहेवियर का पता लगाने पर खुद को लॉक कर सकता है, जिससे आपका डेटा सिक्योर रहेगा। सबसे पहले ये स्मार्ट फीचर्स अमेरिका में शुरू हो रहे हैं, जिससे चोरों के लिए चोरी किए गए डिवाइस को अनलॉक करना पहले से ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

क्या है Theft Detection Lock?

Theft Detection Lock

Advertisement

चोरी का पता लगाने वाला लॉक सबसे दिलचस्प नए सिक्योरिटी टूल्स में से एक है। इसे यह पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है कि कोई आपका फोन कब छीनता है। चाहे चोर आपके चलते समय या बाइक चलाते समय फोन छीने, यह फीचर अचानक होने वाली हरकत और चोरी को पहचान लेता है। यह डिटेक्शन सिस्टम मशीन लर्निंग (ML) मॉडल के जरिए काम करता है जो इस बात पर नजर रखता है कि आपके फोन को कैसे हैंडल किया जा रहा है।

कैसे काम करेगा ये तगड़ा फीचर?

अगर कोई अचानक फोन छीनकर भाग जाता है या बाइक या कार से तेजी से भाग जाता है, तो फोन उस हरकत को पहचान लेगा और तुरंत लॉक हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि ये फीचर ऑटोमैटिक काम करेगा आपको इसे मैन्युअल ऑन करने की जरूरत नहीं है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 17 में होगा सबसे बड़ा बदलाव, बटन हो जाएंगे गायब? देखें नई रिपोर्ट

Offline Device Lock

इतना ही नहीं ये फीचर इंटरनेट कनेक्शन पर भी डिपेंड नहीं है, इसलिए यह लॉक ऑफलाइन भी काम करेगा। अगर चोर उस वक्त फोन को चुरा लेता है जब आपके फोन का इंटरनेट बंद था। तब भी ये सिक्योरिटी फीचर फोन को लॉक कर सकता है।

Remote Lock

Image

रिमोट लॉक फीचर सबसे जबरदस्त है, जो यूजर्स को अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस को रिमोट तरीके से लॉक करने की सुविधा देता है। यह तब मददगार हो सकता है जब आप अपने Google अकाउंट या "Find my Device" को एक्सेस नहीं कर पाते।

कैसे कर सकेंगे यूज?

Google अगस्त से इन फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है और इन्हें अगले कुछ हफ्तों में सभी Android स्मार्टफोन पर रोल आउट कर दिया जाएगा। इन फीचर्स को आप Android स्मार्टफोन पर सेटिंग्स> Google> Google सर्विस मेनू से एक्सेस कर पाएंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो