whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लो भाई अब तो कॉल उठाने की भी जरूरत नहीं... Google ने कर दिया कमाल; इस फोन में आई खास टेक्नोलॉजी

Google Pixel Phone New Feature: गूगल Pixel फोन के लिए जल्द ही सबसे जबरदस्त फीचर आ रहा है जो AI का यूज करके आपके कॉल्स का जवाब देगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
07:46 AM Nov 09, 2024 IST | Sameer Saini
लो भाई अब तो कॉल उठाने की भी जरूरत नहीं    google ने कर दिया कमाल  इस फोन में आई खास टेक्नोलॉजी

Google Pixel Phone New Feature: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें कॉल का जवाब देने में आलस आता है, तो Google के Pixel फोन में कंपनी जल्द ही "AI रिप्लाई" नाम का एक फीचर ला रही है, जिससे आपका फोन एडवांस्ड लैंग्वेज मॉडल्स का इस्तेमाल करके आपकी ओर से कॉल का जवाब दे सकेगा। जिसका मतलब है कि आपको फोन उठाने की जरूरत नहीं है। आपका ये काम भी अब गूगल खुद ही कर देगा। आइए समझते हैं कि इसका क्या मतलब है, यह कैसे काम करता है और यह क्यों यूजफुल हो सकता है...

Advertisement

AI रिप्लाई क्या है?

9to5Google के अनुसार, Google इस नए "AI रिप्लाई" फीचर के साथ कॉल स्क्रीन को बदलने जा रहा है। Google के फोन ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन से संकेत मिलता है कि Google AI-बेस्ड रिप्लाई तैयार कर रहा है, जो कॉल करने वाले के साथ और भी अधिक समझदारी से बात कर सकते हैं। यह फीचर इस तरह से काम कर सकता है: अगर कोई व्यक्ति कॉल करता है तो AI रिप्लाई उस व्यक्ति की कही गई बातों के बेस पर नेचुरल, ह्यूमन रिस्पांस तैयार करेगा। यानी कि अब आपको सेट लिस्ट से रिप्लाई चुनने की बजाय, एक AI-जनरेटेड उत्तर मिलेगा जो कॉल करने वाले के मैसेज के लिए ज्यादा फ्रेंडली और नेचुरल लगेगा।

नेचुरल टेक्स्ट बनाएगा गूगल

ये रिएक्शंस Google के एडवांस्ड लैंग्वेज मॉडल्स से आएंगे, जिनमें जेमिनी नैनो मॉडल भी शामिल है, जो नेचुरल साउंड वाला टेक्स्ट तैयार करने में सक्षम है। अभी कॉल स्क्रीन के रिप्लाई "बाद में कॉल करें" जैसे लिमिटेड मैसेज तक हैं, परंतु AI रिप्लाई इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Oh Shit! लाखों iPhone यूजर्स को हर महीने लगेगा 2000 का फटका? जानें क्यों

Advertisement

अभी मिलती है ये सुविधा

Pixel फोन में पहले से ही "कॉल स्क्रीन" नाम की एक सुविधा मौजूद है, जो अनजान नंबर्स या टेलीमार्केटर्स जैसी कॉल्स को स्क्रीन करने में मदद करती है। यह फीचर Google Assistant की मदद से कॉल करने वाले से यह पूछता है कि वह क्यों कॉल कर रहा है और उसका रिप्लाई स्क्रीन पर टेक्स्ट के रूप में दिखाई देता है ताकि आप यह फैसला ले सकें कि आपको कॉल का जवाब देना है या नहीं।

पिछले साल आया था ये फीचर

समय के साथ, कॉल स्क्रीन स्मार्ट होती जा रही है। पिछले साल दिसंबर में, Google ने कॉल स्क्रीन में “Relevant Answer” नाम का एक फीचर ऐड किया था। अगर कोई व्यक्ति आपको अपॉइंटमेंट कंफर्म करने के लिए कॉल करता है, तो आपका Pixel फोन "कंफर्म करें" या "अपॉइंटमेंट कैंसिल करें" जैसे उत्तर भी दे सकता है, जिससे आपको स्वयं कॉल उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो