whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung, OnePlus समेत इन स्मार्टफोन यूजर्स पर बड़ा खतरा! सरकार ने जारी की चेतावनी

Government Alert for Android Smartphone Users: CERT-In कि रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग, रियलमी, वनप्लस जैसे ब्रांड का स्मार्टफोन यूज कर रहे यूजर्स पर इस वक्त बड़ा खतरा मंडरा रहा है। फटाफट इसके बारे में जरूर जान लें...
11:40 AM Mar 14, 2024 IST | Sameer Saini
samsung  oneplus समेत इन स्मार्टफोन यूजर्स पर बड़ा खतरा  सरकार ने जारी की चेतावनी

Government Alert for Android Smartphone Users: अगर आप भी सैमसंग, रियलमी, वनप्लस, श्याओमी और वीवो जैसे ब्रांड का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो अभी सावधान हो जाएं। जी हां, भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने लाखों एंड्रॉइड यूजर्स के लिए हाई रिस्क वाली चेतावनी जारी की है। टीम का कहना है कि फोन के फ्रेमवर्क, सिस्टम, Processor समेत कई कंपोनेंट्स में खामियां मिली हैं जिसका यूज करके हैकर्स आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं यहां तक कि आपके डिवाइस को हैक करके मनमाना कोड भी फोन में एडिट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

क्या कहती है रिपोर्ट?

CERT-In कि रिपोर्ट के मुताबिक ये खामियां Android वर्जन 12, 12L, 13 और लेटेस्ट 14 में देखने को मिल रही हैं। भारत में इन Android वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है, इसका मतलब है कि हाई सेवरिटी रैंक वाली ये चेतावनी को गलती से आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। सीईआरटी-इन का यह भी कहना है कि फ्रेमवर्क, सिस्टम, एआरएम कंपोनेंट्स और मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज-सोर्स कंपोनेंट्स के अंदर कई खामियां मिली हैं।

ये भी पढ़ें : WhatsApp New Upcoming Features: मिस नहीं होगा Girlfriend का मैसेज, आ रहे हैं 3 तगड़े फीचर्स

Advertisement

स्मार्टफोन यूजर्स बड़े खतरे में

अफेक्टेड लिस्ट में इतने सारे चिप मेकर्स होने का मतलब है कि सैमसंग, रियलमी, वनप्लस, श्याओमी और वीवो जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन यूजर्स बड़े खतरे में हैं। कंपनियों को जल्द से जल्द इन कमजोरियों के लिए सिक्योरिटी पैच जारी करना होगा तभी इससे बचा सकता है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि, ज्यादातर फोन ब्रांड्स को इन मुद्दों के बारे में सरकार ने सूचित कर दिया है और लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच जारी होने शुरू हो गए हैं। अगले कुछ हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। हालांकि अगर अपने अभी तक फोन को अपडेट नहीं किया है तो तुरंत सेटिंग में जाकर अपडेट कर लें।

Advertisement

Android Smartphone में सॉफ्टवेयर को कैसे करें अपडेट?

  1. सबसे पहले स्मार्टफोन की Settings में जाएं।
  2. अब यहां स्क्रॉल डाउन करें और Software Update के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको Download and install ऑप्शन को क्लिक करके लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इनस्टॉल कर लेना है।
  4. इस बीच, सीईआरटी-इन टीम ने लोगों को Unknown Sources से ऐप इंस्टॉल करने या मेल के लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो