GTA वीडियो गेम सीरीज को बनाने वाली कंपनी से 600 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी
GTA 6 release update: GTA वीडियो गेम सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी के अंदर छंटनी होने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी करीब 5 प्रतिशत यानी 600 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी के इस फैसले का सीधा असर GTA 6 की रिलीज पर पड़ेगा।
जानिए GTA 6 के साथ क्या होगा
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार GTA 6 लोगों की छंटनी के साथ-साथ कंपनी लगभग 200 की लागत में बनने वाले कई प्रोजेक्टस को भी कैंसल कर सकती है। हालांकि, टेक टू कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किन प्रोजेक्ट्स को बंद करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें- PAN Card हो गया है गुम या चोरी? जानें फिर से अप्लाई करने का प्रोसेस
कब रिलीज होगा GTA 6
गेमिंग की दुनिया में GTA 6 का बड़ा नाम है। फिलहाल कंपनी अपने बाकी के प्रोजेक्टस को छोड़कर अपना सारा फोकस GTA 6 पर बना रखा है। मार्च 2033 में टेक टू ने बॉर्डर लैंड्स को 460 रुपए में खरीदा था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब ये 2026 में रिलीज होगी।
वीडियो गेम इंडस्ट्री में छाई मंदी
टेक टू जैसी फेमस कंपनी के इस फैसले बाद गेमिंग इंडस्ट्री में मंदी छा गई है। इस साल टेक टू के अलावा भी कई गेमिंग कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।