50MP सेल्फी कैमरा और कीमत बस 11,999 रुपये, नहीं मिलेगा इस Price में और कोई ऐसा 5G फोन
HMD Crest 5G Price in India: HMD ने पिछले महीने भारत में HMD क्रेस्ट 5G लॉन्च किया था। हैंडसेट अब लिमिटेड टाइम डील में Amazon पर रियायती कीमत पर बिक रहा है। आप ऑफर के दौरान वेनिला क्रेस्ट को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।
इतना ही नहीं, आप डील को जबरदस्त बनाने के लिए बैंक ऑफर भी चेक कर सकते हैं और एक्सचेंज ऑफर के साथ तो एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं। स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले और फ्रंट में 50MP कैमरा मिलता है, जो इस कीमत पर कोई और कंपनी ऑफर नहीं करती। अगर आप 12,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो चलिए इस डील के बारे में जानें...
भारत में HMD क्रेस्ट 5G की कीमत
HMD क्रेस्ट Amazon पर 11,999 रुपये (6GB + 128GB) में उपलब्ध है। इसे मिडनाइट ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स साइट ने डिवाइस पर बैंक ऑफर के जरिए 1,250 रुपये की छूट दी है। साथ ही, आप डील को आसान बनाने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर देख सकते हैं या एक्सचेंज ऑफर के जरिए 11,200 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। चलिए फोन के स्पेसिफिकेशन भी जानें...
HMD क्रेस्ट 5G स्पेसिफिकेशन
HMD क्रेस्ट 5G में 6.67-इंच की FHD+ OLED स्क्रीन है। हैंडसेट में 2.2GHz की क्लॉक स्पीड वाला 6nm ऑक्टा-कोर Unisoc T760 चिपसेट है और यह Android 14-बेस्ड OS पर चलता है। इसमें OZO ऑडियो के साथ सिंगल स्पीकर है। हैंडसेट में 33W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
ये भी पढ़ें : Google और Samsung के बाद ‘पुष्पा’ स्टाइल एंट्री लेगा Apple
फोटोग्राफी में भी दमदार
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 50MP का मेन + 2MP का डेप्थ सेंसर और 50MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। IP52 रेटेड फोन में पावर बटन के अंदर फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।