whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nokia Smartphone: लॉन्चिंग से पहले लीक हुए नोकिया के सस्ते फोन के महंगे फीचर

HMD Pulse Series: भारतीय बाजार में जल्द ही नोकिया के नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। हालांकि इस बार ये फोन HMD Pulse Series के नाम से मार्केट में देखने को मिल सकते हैं। फोन के कुछ रेंडर भी ऑनलाइन सामने आ गए हैं।
08:01 AM Mar 28, 2024 IST | Sameer Saini
nokia smartphone  लॉन्चिंग से पहले लीक हुए नोकिया के सस्ते फोन के महंगे फीचर

HMD Pulse Series: लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि नोकिया फिर एक बार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मशहूर एचएमडी ग्लोबल अप्रैल 2024 में इन तगड़े स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में पेश कर सकता है। वहीं कुछ हालिया लीक्स में इन फोन्स की एक झलक सामने आई है। आने वाले फोन के डिजाइन और फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

मिलेगा 108MP कैमरा

फिनिश ऑनलाइन पब्लिकेशन Suomimobiili ने HMD स्मार्टफोन के रियर डिजाइन का एक रेंडर शेयर किया है। रेंडर में एक महिला को सियान कलर के एचएमडी फोन को हाथ में पकड़े हुए देखा गया है, जिसमें दो राउंड रिंग्स वाला एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि फोन के कैमरा पर "108MP OIS कैमरा।" लिखा हुआ है। कुछ का दावा है कि ये लीक ऑफिशियल  वेबसाइट से हुआ है, जिससे आने वाले इस डिवाइस के कुछ फीचर्स के भी संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली

Advertisement

इस नाम से आ सकते हैं नए फोन

इसके अलावा, फेमस टिपस्टर इवान ब्लास ने एचएमडी-ब्रांडेड फोन के शुरुआती लाइनअप के लिए कोडनेम से भी पर्दा उठाया है, जिसमें पल्स, लीजेंड, पल्स+, लीजेंड प्लस, पल्स प्रो और लीजेंड प्रो मॉडल शामिल हैं। उम्मीद है कि ये डिवाइस बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं, जो बॉक्स के बाहर स्टॉक Android एक्सपीरियंस दे सकता है।

Advertisement

HMD Pulse Series

एचएमडी पल्स सीरीज की बात करें तो इसमें तीन स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है जिसमें पल्स, पल्स+ और पल्स प्रो शामिल है। लीक्स की माने तो रेगुलर पल्स मॉडल में T606 चिप मिल सकती है, जिसे 4 या 8 गीगाबाइट RAM के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 14 पर रन कर सकता है।

मिलेगा बड़ा डिस्प्ले

वहीं पल्स+ वैरिएंट में 6.56-इंच डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। लीक्स में इसके एक स्टाइलिश मिडनाइट ब्लू कलर भी सामने आया है। कंपनी इस मॉडल को 6 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कर सकती  है। जहां तक पल्स प्रो की बात है, तो यह 6GB+128GB वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो