होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Holi Special Offer: होली पर सस्ता हुआ लावा ब्लेज 5G Smartphone, जानें क्या है ऑफर

11:15 AM Mar 06, 2023 IST | Simran Singh
Advertisement

Holi Special Offer: होली से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग डिस्काउंट के साथ सेल शुरू हो चुकी है। ऐसे में उन ग्राहकों को फायदा हो सकता है जो सस्ते में अपना मनपसंदीदा प्रोडक्ट खरीदने का प्लान बना रहे हैं।

Advertisement

ना सिर्फ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बल्कि कई कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स को ऑफर्स के साथ सस्ते में बेच रही हैं। इन्हीं में से एक भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मॉबाइल्स (Lava Mobiles) भी है। ये अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में लॉन्च हुआ 6GB रैम वाला स्मार्टफोन (Best 6GB RAM Mobile phones) डिस्काउंट के साथ दे रही है।

अगर आप 11 हजार रुपये से कम कीमत (Smartphone under 11K) में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लावा के होली स्पेशल ऑफर (Holi Special Offer 2023) का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर होली स्पेशल ऑफर का ऐलान किया गया है। आइए जानते हैं कि लावा का कौन सा फोन सस्ते में मिल रहा है।

और पढ़िए – Women Day Gifts: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देने के लिए बेस्ट हैं ये 5 टेक गिफ्ट्स! देखें लिस्ट

Advertisement

Lava Blaze 6GB RAM Smartphone Offer

लावा मॉबाइल्स की ओर से अपना लेटेस्ट लावा ब्लेज़ 6 जीबी रैम स्मार्टफोन सस्ते में बेचा जा रहा है। होली ऑफर के तहत आप लावा ब्लेज़ का 6 जीबी रैम वेरिएंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ट्वीट के मुताबिक लावा ब्लेज़ 5जी पर होली स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है।

Lava Holi Special Offer 2023 Date

लावा ब्लेज़ 5जी 6 जीबी रैम स्मार्टफोन पर होली ऑफर 3 मार्च से शुरू है। इसका फायदा आप 7 मार्च, 2023 तक उठा सकते हैं। प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप लावा ब्लेज़ 5जी 6 जीबी रैम को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

और पढ़िए – Holi 2023 Gadgets Tips: कहीं महंगी न पड़ जाए होली! अपने Smartphones और Gadgets का ऐसे करें बचाव

Lava Blaze 6GB Smartphone Discount & Offers

अमेजन पर लावा ब्लेज़ 5जी 6 जीबी को 10,999 रुपये की जगह सिर्फ 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा सुपर-फास्ट ब्लेज़ 5जी पर कार्ड ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप एसबीआई या एचडीएफसी कार्ड से लेनदेन खरेंगे तो 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में फोन की कीमत आपके लिए सिर्फ 10,000 रुपये हो सकती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(Alpraolam)

Open in App
Advertisement
Tags :
Holi Special OfferLava Blaze 5G 6GBLava Blaze 5G 6GB AmazonLava Blaze 6GBLava Blaze 6GB Smartphone DiscountLava Blaze 6GB Smartphone OffersLava Holi Special Offer 2023Smartphone Under 10kSmartphone under 15K
Advertisement
Advertisement