whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

DSLR जैसे कैमरे, AI-पावर्ड फीचर्स और मिनटों में होंगे चार्ज, HONOR ला रहा आज दो दमदार फोन  

HONOR 200 Series Launch Today: हॉनर आज भारत में अपने दो नए फोन पेश करने जा रहा है जिसमें DSLR जैसे कैमरे, AI-पावर्ड फीचर्स और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। चलिए इसके बारे में जानें
08:58 AM Jul 18, 2024 IST | Sameer Saini
dslr जैसे कैमरे  ai पावर्ड फीचर्स और मिनटों में होंगे चार्ज  honor ला रहा आज दो दमदार फोन  

HONOR 200 Series launch Price: हॉनर आज भारत में अपने दो नए दमदार फोन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी आज यानी 18 जुलाई को शानदार डिजाइन वाली HONOR 200 सीरीज भारत में पेश करने जा रही है। HONOR 200 सीरीज में दो स्मार्टफोन HONOR 200 5G और HONOR 200 Pro 5G शामिल होंगे। नए HONOR स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक पावरफुल कैमरा सेटअप, AI-पावर्ड फीचर्स और एक धांसू डिस्प्ले मिलेगा।

HONOR 200 सीरीज को क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जो एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देगी। स्मार्टफोन में 7.7 मिमी अल्ट्रा-थिन डिजाइन होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक देखने को मिलेंगे। कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में, HONOR ने कहा कि इसकी 200 सीरीज DSLR लेवल का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगी।

Image

HONOR 200 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

HONOR 200 सीरीज में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करेगा। डिस्प्ले 435PPI और हाइपर-डायनेमिक कलर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ इसमें 2664x1200 पिक्सल रिजाल्यूशन मिलेगा। स्मार्टफोन डिस्प्ले Amazon HDR सर्टिफिकेशन और Netflix HDR सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और HDR Vivid को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर का यूज किया गया है।

HONOR 200 और HONOR 200 Pro 5G कैमरा फीचर्स

HONOR 200 और HONOR 200 Pro 5G में ट्रिपल 50MP स्टूडियो-लेवल पोर्ट्रेट कैमरा होगा। 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 1/1.56-इंच Sony IMX906 बड़े सेंसर के साथ आता है। 50MP टेलीफोटो लेंस HONOR x Sony IMX856 सेंसर के साथ 2.5x ऑप्टिकल और 50x डिजिटल जूम और f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। HONOR 200 सीरीज में 112-डिग्री FOV और 2.5cm अल्ट्रा-शॉर्ट फोकस के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा भी है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ एक और 50MP कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी लेने के लिए बेस्ट है। HONOR 200 और HONOR 200 Pro AI फीचर्स के साथ फोन और वीडियो को और भी ज्यादा बेहतर बनाएंगे।

Image

HONOR 200 और HONOR 200 Pro 5G बैटरी

HONOR 200 सीरीज में 5,200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जा रहा है कि फास्ट चार्जिंग फोन को मिनटों में चार्ज कर देगी। इसके अलावा, ये दोनों फोन कंपनी के "ऑल-न्यू कूलिंग सिस्टम 2.0" से लैस होंगे जो गेम खेलने और ग्राफिक वाले काम करने की सुविधा देंगे। डिवाइस में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज और NFC सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के CEO Madhav Sheth का कहना है कि आप इस फोन को फ्री में भी जीत सकते हैं बस इसके लिए आपको फोन का सही प्राइस बताना है।

HONOR 200 और HONOR 200 Pro 5G की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में HONOR 200 5G की कीमत 50,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है और HONOR 200 Pro 5G की कीमत 70,000 से ज्यादा होने की संभावना है। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि अमेजन की प्राइम सेल में कंपनी इन दोनों डिवाइस पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी दे सकती है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो