whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Honor ने तो Samsung का कर दिया मोये-मोये...Magic V3 में दिया मजेदार हिडन मैसेज

Honor Hilarious Message to Samsung: एप्पल और सैमसंग एक दूसरे को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन इस बार इस गेम में एक नया प्लेयर बीच से मजे ले गया और सैमसंग देखता रह गया। चलिए जानें क्या है मामला
02:14 PM Sep 08, 2024 IST | Sameer Saini
honor ने तो samsung का कर दिया मोये मोये   magic v3 में दिया मजेदार हिडन मैसेज

Honor Hilarious Message to Samsung: हॉनर ने हाल ही में लॉन्च किए गए अपने नए फोल्डेबल फोन, Magic V3 में Samsung Galaxy Z Fold यूजर्स के लिए एक मजेदार मैसेज छिपाया है। Honor ने इस मैसेज के जरिए Samsung पर तंज कसा है और अपने फोन को बेहतर बताया है। दरअसल, कंपनी ने Magic V3 के पतले हिंज पर एक बहुत ही छोटा सा मैसेज लिखा है। इस मैसेज में Honor ने Samsung Galaxy Z Fold यूजर्स से माफी मांगी है। Honor का कहना है कि उनके नए फोन Magic V3, Samsung Galaxy Z Fold से ज्यादा पतला, हल्का और ड्यूरेबल है।

Advertisement

Honor ने क्यों किया ऐसा?

Honor ने ये मैसेज इसलिए किया है क्योंकि कंपनी का मानना है कि Samsung Galaxy Z Fold यूजर्स को उनके नए फोन Magic V3 से थोड़ा निराशा हो सकती है। Honor का कहना है कि Samsung Galaxy Z Fold यूजर्स ने एक फोल्डेबल फोन खरीदने के लिए बहुत पैसा खर्च किया है, लेकिन अब उन्हें पता चला है कि Honor ने एक और बेहतर फोन बना दिया है जो सैमसंग से भी पतला, हल्का और ड्यूरेबल है।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 की सेल डेट रिवील, जोड़ लो पैसे, खरीदें कैसे? फटाफट जानें सभी डिटेल्स

Advertisement

कितना छोटा है ये मैसेज?

यह मैसेज इतना छोटा है कि इसे पढ़ने के लिए आपको एक माइक्रोस्कोप की जरूरत होगी। इस मैसेज को बनाने में कंपनी को 90 घंटे का समय लगा है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि Honor का ये मैसेज सही है या गलत। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस फोन को पसंद करते हैं। अगर आप एक पतला और हल्का फोल्डेबल फोन चाहते हैं, तो Honor Magic V3 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Advertisement

क्या Honor Magic V3 भारत में उपलब्ध होगा?

Honor Magic V3 को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, Honor Magic V2 भारत में उपलब्ध है, इसलिए संभावना है कि Magic V3 भी भारत में उपलब्ध होगा। हालांकि Honor के इस मजेदार तंज के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि Samsung इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो