whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

WhatsApp पर कंपनियों के मैसेज आने से हैं परेशान? छुटकारा दिलाएगी ये Trick

How to Block Unwanted Messages in Whatsapp : एक तो ऑफिस के इतने ग्रुप ऊपर से रोजाना कंपनियों के फालतू मैसेज, क्या आप भी इससे से परेशान हो गए हैं तो चिंता न करें। आप इस ट्रिक को फॉलो करके ऐसे मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानें प्रोसेस
08:10 AM Apr 01, 2024 IST | Sameer Saini
whatsapp पर कंपनियों के मैसेज आने से हैं परेशान  छुटकारा दिलाएगी ये trick

How to Block Unwanted Messages in Whatsapp: व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय समय पर नए-नए फीचर्स को रोल आउट करती रहती है लेकिन बावजूद इसके आज भी प्लेटफार्म पर कई स्पैम और मार्केटिंग वाले Messages हमारे DM को भर देते हैं। क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस तरह के Messages को ब्लॉक कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

WhatsApp Business अकाउंट पर मार्केटिंग वाले मैसेज कैसे ब्लॉक करें?

WhatsApp Business अकाउंट पर तो, कुछ मार्केटिंग वाले मैसेज में चैट इंटरफेस के अंदर "Opt out of marketing messages" का ऑप्शन मिलता है जहां से आप इस तरह के सभी मिसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि अगर आप इसे आउट नहीं करेंगे तो आपको लगातार आपके पसंदीदा ब्रांड के मार्केटिंग वाले मैसेज आते रहेंगे। साथ ही इन मार्केटिंग वाले मैसेज को आप नॉर्मल चैट की तरह भी ब्लॉक कर सकते हैं। आइए उसका प्रोसेस भी जानें...

ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली

रेगुलर वॉट्सऐप पर मार्केटिंग वाले मैसेज कैसे ब्लॉक करें?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने वॉट्सऐप अकाउंट को खोलें और अनजान चैट ओपन करें।
  • राइट साइड में टॉप पर आपको थ्री डॉट दिखेंगे इस पर क्लिक करें।
  • अब इधर आपको Block करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इसके बाद पॉप अप मैसेज में ब्लॉक कंफर्म का ऑप्शन दिखेगा, जहां से आप ऐसे मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं।

ब्लॉक करने का ये तरीका भी करें ट्राई

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इधर आपको ब्लॉक कॉन्टैक्ट पर क्लिक करना होगा।
  • यहां से आपको एड बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सर्च करके उस अनवांटेड नंबर को सिलेक्ट कर लें।
  • अब यहां भी आप ब्लॉक कंफर्म पर क्लिक करके ऐसे मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं।

Unknown कॉल्स भी कर सकते हैं म्यूट

इसके अलावा क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप पर आप Unknown कॉल्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन सेलेक्ट करें। इधर आपको कॉल का एक ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें और यहां से Silence Unknown Callers ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद आपको कोई भी Unknown पर्सन कॉल नहीं कर पाएगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो