whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Android फोन या टैबलेट पर Hide करना चाहते हैं वो वाले Apps? तो अभी जान लें ये 5 तरीके

How to Hide Apps in Android Phone : क्या आप भी अपने Android फोन या टैबलेट पर Apps को हाईड करना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए आज हम 5 जबरदस्त तरीके लेकर आए हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं...
08:57 AM Jun 18, 2024 IST | Sameer Saini
android फोन या टैबलेट पर hide करना चाहते हैं वो वाले apps  तो अभी जान लें ये 5 तरीके

How to Hide Apps in Android Phone : स्मार्टफोन में ऐप्स तो हम सभी यूज करते हैं लेकिन फोन में कुछ ऍप्लिकेशन्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम नहीं चाहते की कोई और देखे। इसके लिए हम इन्हें हाईड करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। यहां तक की पेमेंट ऐप्स को बच्चों की पहुंच से दूर रखने से लेकर सेंसिटिव ऐप को लोगों की नजरों से बचाने तक, ऐप्स को हाईड करने के कई कारण हो सकते हैं। किसी भी Android डिवाइस पर, यह आपकी प्राइवेसी को बनाए रखने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। अगर आप अपने ऐप ड्रॉअर से कुछ ऐप को गायब करना चाहते हैं, तो आज हम आपको 5 जबरदस्त तरीके बताएंगे...

बिल्ट-इन हाइड ऐप फीचर

एंड्रॉइड फोन और टैबलेट पर ज्यादातर फर्स्ट-पार्टी लॉन्चर ऐप को हाईड करने के लिए बिल्ट-इन टूल के साथ आते हैं। अगर आपके पास Samsung, Poco, Realme या Xiaomi फोन है, तो इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। Samsung डिवाइस के लिए सेटिंग ऐप से आप इसे एक्सेस कर सकते हैं। Xiaomi डिवाइस पर ये ऑप्शन 'हिडन ऐप' के नाम से आता है और इसे भी सेटिंग ऐप से यूज कर सकते हैं।

ऐप का नाम और आइकन बदलें

अगर आपके Android फोन या टैबलेट में हाईड ऐप का कोई बिल्ट-इन ऑप्शन नहीं है, तो आप Nova, Apex और Microsoft Launcher जैसे पॉपुलर थर्ड-पार्टी लॉन्चर डाउनलोड कर सकते हैं। ये लॉन्चर आपको होम स्क्रीन के साथ-साथ ऐप ड्रॉअर से भी ऐप को जल्दी से हाईड कर देते हैं। अगर आप किसी ऐप को हाईड किए बिना रखना चाहते हैं, तो आप इन थर्ड-पार्टी लॉन्चर का यूज करके ऐप आइकन और नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : AI फीचर्स के साथ आ रहे हैं Motorola के फोल्डेबल फोन, Samsung और OnePlus से होंगे सस्ते

ऐप्स को फोल्डर में करें ऐड

ऐप को कम विज़िबल बनाने का दूसरा तरीका उसे फोल्डर में ले जाना है। कुछ फर्स्ट-पार्टी लॉन्चर और ज्यादातर थर्ड-पार्टी लॉन्चर, जैसे कि नोवा, यूजर को ऐप ड्रॉअर में ऐप फोल्डर बनाने की सुविधा देते हैं। हालांकि यह ऊपर बताए गए तरीकों जितना सेफ तो नहीं है, लेकिन यह ऐप को थोड़ा कम विज़िबल बनाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।

थर्ड-पार्टी ऐप का यूज

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप हमेशा Google Play Store से थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। इनमें से ज्यादातर ऐप फ्री हैं और आपको फिंगरप्रिंट, पासवर्ड, पैटर्न या पिन जैसे सिक्योर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन मिलते हैं।

नया यूजर प्रोफाइल बनाएं

विंडोज और मैक पीसी की तरह, ज्यादातर एंड्रॉइड डिवाइस आपको कई यूजर प्रोफाइल बनाने की सुविधा देते हैं, जिसमें आप हर अकाउंट के लिए अलग-अलग सेटिंग, ऐप और डेटा रख सकते हैं। हालांकि यूजर प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन हर डिवाइस के लिए अलग हो सकता है, लेकिन आप इसे सेटिंग ऐप में 'Multiple Users' के नाम से सर्च कर सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो