whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Holi खेलते समय मोबाइल को रंगों से कैसे बचाएं? फॉलो करें ये टिप्स

How to Keep Smartphone Safe on Holi: क्या आपके मन में भी यह डर बना हुआ है कि होली खेलते वक्त कहीं फोन पानी में न गिर जाए? तो चिंता न करें। आप इन तरीकों को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं।
09:48 AM Mar 24, 2024 IST | Sameer Saini
holi खेलते समय मोबाइल को रंगों से कैसे बचाएं  फॉलो करें ये टिप्स

How to Keep Smartphone Safe on Holi: भारत में होली का त्यौहार सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। लोगों में इस त्यौहार को लेकर उत्साह कुछ अलग ही देखने को मिलता है लेकिन होली खेलते समय हमेशा फोन के पानी में भीगने और खराब होने का डर बना रहता है। हालांकि टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज कई वॉटरप्रूफ फोन भी उपलब्ध हैं लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। इस लिस्ट में एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसी बड़ी टेक कंपनियां शामिल है लेकिन अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं तो चिंता न करें। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

वॉटरप्रूफ पाउच खरीदें

होली पर स्मार्टफोन में वाटर डैमेज न हो इससे बचने के लिए कुछ लोग तो इस दिन फोन को घर के एक कोने में रखकर दोस्तों के साथ होली एन्जॉय करते हैं। हालांकि जिन लोगों के पास वॉटरप्रूफ फोन हैं उन्हें ऐसी समस्या नहीं होती लेकिन फिर भी अगर आपके मन में डर बना हुआ है कि कहीं मेरा चमचमाता स्मार्टफोन पानी में गिरकर या भीग कर खराब न हो जाए तो, वे लोग आज ऑफलाइन मार्केट से वाटरप्रूफ पाउच खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी 100 रुपये से कम होती है।

ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक

पॉलिथीन भी बेस्ट ऑप्शन  

फोन को पानी और कलर से बचाने के लिए होली खेलते वक्त आप स्मार्टफोन को पॉलीथिन में रख कर भी यूज कर सकते हैं लेकिन कुछ लोग यहां गलती कर देते हैं और वे केवल एक पॉलिथीन में फोन को रख कर बहार होली खेलने निकल जाते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। इसकी जगह आपको 2 से 3 लेयर बनाकर फोन को इसमें रखना है। इससे फोन के अंदर पानी जाने की संभावना कम हो जाएगी। हालांकि पॉलीथिन का यूज तभी करें जब आपके पास कोई और ऑप्शन न हो।

न करें इसे इग्नोर

होली वाले दिन फोन को साइलेंट पर रखें ये न सिर्फ आपके फोन के स्पीकर को खराब होने से बचा सकता है बल्कि बॉस के कॉल से भी बचा सकता है। इसके अलावा अगर आप फोन को अनलॉक करने के लिए फेस ID का यूज करते हैं तो इसकी जगह पैटर्न या पिन का इस्तेमाल करें। ऐसा इस लिए क्योंकि होली पर अगर आपके फोन ने आपको पहचानने से मना कर दिया तो आपको बहुत मुश्किल होगी। इसलिए Face  id की जगह अन्य ऑप्शंस यूज करें।

तुरंत चार्ज न करें फोन

होली के वक्त अगर आप फोन को वॉटरप्रूफ पाउच में रख कर यूज करने का प्लान कर रहे हैं तो तुरंत उसको पाउच से निकाल कर चार्ज न करें। पाउच में होने की वजह से हो सकता है कि फोन का तापमान हाई हो। ऐसे में फोन के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए पाउच से फोन निकालने के बाद कुछ देर वेट करें। उसके बाद ही फोन को चार्जिंग पर लगाएं।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो