whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google की ये सीक्रेट सेटिंग कर लो ऑन, ओल्ड कांटेक्ट या डिलीट हुए नंबर भी आ जाएंगे वापस

How to Recover Deleted and Missing Contacts: अगर आपके भी एक फोन से दूसरे फोन पर कुछ ही नंबर रिकवर हुए हैं तो गूगल की ये एक सीक्रेट सेटिंग ऑन कर लें। इसके बाद सभी फोन नंबर आपके दूसरे फोन में भी आ जाएंगे।
01:00 PM Aug 14, 2024 IST | Sameer Saini
google की ये सीक्रेट सेटिंग कर लो ऑन  ओल्ड कांटेक्ट या डिलीट हुए नंबर भी आ जाएंगे वापस

How to Recover Deleted and Missing Contacts: एक वक्त था जब हमें परिवार और दोस्तों के फोन नंबर मुंह-जबानी याद होते थे लेकिन जब से फोन की टेक्नोलॉजी एडवांस हुई है, तब से हम  कई कामों के लिए फोन पर पूरी तरह से डिपेंड हो गए हैं। इतना ही नहीं हमने फोन नंबर भी याद रखना छोड़ दिया है। स्मार्टफोन ही नहीं Keypad वाले फोन में भी लोग फोन नंबर सेव करके रखते हैं। किसी को फोन करना हो तो नंबर ढूंढ़ने की जगह सीधे कॉन्टैक्ट लिस्ट से जिसे चाहें कॉल कर सकते हैं लेकिन क्या हो अगर किसी दिन अचानक सारे फोन नंबर डिलीट हो जाएं या फोन चेंज करना हो।

Advertisement

ऐसी कंडीशन में कई बार तो कुछ नंबर एक फोन से दूसरे फोन में आ जाते हैं जबकि कुछ नंबर उसी पुराने फोन में रह जाते हैं जिसकी वजह से कई बार तो एक एक करके फर से उन सभी नंबर्स को सेव करना पड़ता है लेकिन आज हम आपको गूगल की एक ऐसी हिडन सेटिंग के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने ये ओल्ड कांटेक्ट अपने नई डिवाइस में मिनटों में ट्रांसफर कर सकते हैं। ये खास सेटिंग आपके फोन में ही छिपी हुई है। चलिए इसके बारे में जानें...

How to recover contacts

Advertisement

कैसे रिकवर करें कॉन्टेक्ट्स

अगर आपने भी अपना फोन चेंज किया है या आपको लग रहा है कि आपके कुछ कॉन्टेक्ट्स मिसिंग है तो आपको इसके लिए अपने पुराने फोन में एक सेटिंग को ऑन करना है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

  • जिस फोन में आपके सभी कांटेक्ट हैं सबसे पहले उस फोन में कांटेक्ट लिस्ट ओपन करें।
  • इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • यहां से कॉन्टेक्ट्स सेटिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद गूगल कांटेक्ट सिंक सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • जिसे अकाउंट से अब आपको बैकअप लेना है उसे सेलेक्ट करें।
  • इतना करते ही आपको दो सेटिंग दिखाई देंगी आपको इन्हें ऑन कर लेना है।
  • पहले आपको Also Sync Device Contact वाले ऑप्शन को ऑन करना है।
  • दूसरा आपको इम्पोर्ट SIM कांटेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • बस इतना करते ही आपके पुराने फोन से नए फोन में मिस हुए नंबर भी आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें : लो जी! आ गया Google का पहला Foldable Phone, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो