whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

90% लोग नहीं जानते Delhi Metro की ये सीक्रेट सर्विस, बारिश हो या गर्मी हर बार आएगा काम

How to Send Parcel through Delhi Metro: क्या आप जानते हैं दिल्ली मेट्रो के जरिए आप अपना पार्सल या डॉक्यूमेंट आसानी से कहीं भी भेज सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए इसके बारे में जानें
02:24 PM Aug 26, 2024 IST | Sameer Saini
90  लोग नहीं जानते delhi metro की ये सीक्रेट सर्विस  बारिश हो या गर्मी हर बार आएगा काम

How to Send Parcel through Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने हाल ही में यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की थी जिसका इस्तेमाल करके आप दिल्ली मेट्रो के जरिए ही अपना पार्सल या डॉक्यूमेंट आसानी से कहीं भी भेज सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बस DMRC Momentum ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। आज हम इस लेख आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएगा कि आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपना पार्सल कैसे भेज सकते हैं। चलिए जानते हैं।

कैसे भेजें Delhi Metro से पार्सल?

  • ऐप डाउनलोड करें
    अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से DMRC Momentum ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • अकाउंट बनाएं
    ऐप खोलें और अपना अकाउंट बनाएं। यहां आपको अपने मोबाइल नंबर के अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करना होगा।
  • पार्सल डिटेल्स एंटर करें
    ऐप में पार्सल भेजने का ऑप्शन आपको टॉप पर दिख जाएगा। इसके बाद आपको अपने पार्सल से जुड़ी डिटेल्स एंटर करनी होंगी जैसे कि पार्सल का वजन, पार्सल किस टाइप का है यानी डॉक्यूमेंट है या कोई सामान आदि। इसके बाद पार्सल की डिटेल्स दर्ज करें।
  • पिकअप और डिलीवरी एड्रेस चुनें
    अपने पार्सल के पिकअप एड्रेस और डिलीवरी एड्रेस को सेलेक्ट करें। यह एड्रेस दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों तक सीमित होगा।
  • शेड्यूल करें
    अब आप अपने पार्सल के पिकअप और डिलीवरी के लिए एक टाइम और डेट चुनें।
  • पेमेंट करें
    पार्सल भेजने के लिए रिक्वायर्ड फीस पे करें। आप ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
  • पार्सल पिकअप अरेंज करें
    इसके बाद आपके द्वारा सेट किए गए टाइम पर एक DMRC कर्मचारी आपके पार्सल को आपके द्वारा चुने गए पिकअप एड्रेस से ले जाएगा।
  • पार्सल करें ट्रैक
    आप ऐप के जरिए अपने पार्सल की ट्रैकिंग कर सकते हैं। आपको पार्सल के पिकअप, ट्रांजिट और डिलीवरी के बारे में अपडेट मिलेंगे। आपके पार्सल को आपके द्वारा चुने गए डिलीवरी एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा।

QR टिकट और लॉकर बुकिंग

इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए आप 50 मेट्रो स्टेशंस पर उपलब्ध डिजिटल लॉकर भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप से आप  QR कोड टिकट जनरेट कर सकते हैं।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो