होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

FREE में इस जुगाड़ से देखें नॉर्मल LED टीवी पर IPL, बच जाएंगे हजारों रुपये!

How to Watch Free IPL on any TV : क्या आप भी फ्री में नॉर्मल LED टीवी पर आईपीएल का मजा लेना चाहते हैं? तो आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार जुगाड़ लेकर आए हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
01:07 PM Apr 28, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

How to Watch Free IPL on any TV: क्या आपके घर में अभी भी पुराना टीवी या नॉन-स्मार्ट टीवी लगा हुआ है? और आप अभी भी आईपीएल का मजा लेने के लिए डीटीएच पर स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल को सब्सक्राइब किए हुए हैं और हर महीने एक चैनल के लिए 22.42 रुपये खर्च कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए बहुत ही कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं जिसका यूज करके आप अपने ये पैसे बचा सकते हैं। साथ ही आप इस जुगाड़ से कई OTT जैसे JioCinema, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स समेत कई ऐप्स को अपने नॉर्मल टीवी में चला सकते हैं।

Advertisement

Smart TV पर खर्च करने की नहीं है जरूरत

बस इसके लिए आपको एक स्मार्ट टीवी डोंगल की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद आप JioCinema का जरिए आईपीएल 2024 को फ्री में अपने टीवी पर देख सकते हैं। JioCinema इस वक्त ऐप में लॉगिन किए बिना भी सीधे मैच को देखने की सुविधा दे रहा है। मैच को फ्री में देखने के लिए आपको नए स्मार्ट टीवी पर भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, जिससे आप हजारों रुपये बच जाएंगे। चलिए इस ट्रिक के बारे में विस्तार से जानते हैं...

ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!

Smart TV Dongle

इसके लिए आपको बस एक स्मार्ट टीवी डोंगल चाहिए। बाजार में बहुत सी स्मार्ट टीवी डोंगल उपलब्ध हैं जैसे अमेजन फायर टीवी स्टिक, गूगल क्रोमकास्ट, एमआई टीवी स्टिक, रियलमी स्मार्ट टीवी स्टिक, एप्पल टीवी आदि। इन डोंगल का स्टार्टिंग प्राइस 1,500 रुपये है। अगर आप चाहें तो ज्यादा महंगे ऑप्शन को भी चुन सकते हैं, लेकिन पुराने टीवी पर ज्यादा खर्चा न करें।

Advertisement

नॉर्मल टीवी हो जाएगा स्मार्ट

इन डोंगल को इनस्टॉल करते ही आपका नॉर्मल टीवी एक स्मार्ट टीवी में बदल जाएगा जिसके बाद आप मैच को JioCinema ऐप के जरिए फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा आप अब टीवी में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स समेत कई ऐप्स को यूज कर सकते हैं। हालांकि अगर आपके टीवी में एचडीएमआई पोर्ट नहीं है, तो यह मेथड काम नहीं करेगा। इसके अलावा, अगर आपके टीवी में सिर्फ एक एचडीएमआई पोर्ट है, तो आपको एक्सटेंडर लेना होगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
Affordable Smart TVAndroid Smart TV
Advertisement
Advertisement