whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone16 खरीदने के लिए भागते दिखे लोग, सूरत से मुंबई पहुंचे ग्राहक, दिल्ली में ऐपल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें

iPhone 16 series goes on sale from today: दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में शुमार ऐपल ने आज से आईफोन16 की बिक्री शुरू कर दी है। मुंबई में ऐपल स्टोर के बाहर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। लोग घंटों से कतार में लगे हैं।
08:10 AM Sep 20, 2024 IST | Nandlal Sharma
iphone16 खरीदने के लिए भागते दिखे लोग  सूरत से मुंबई पहुंचे ग्राहक  दिल्ली में ऐपल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें
मुंबई में आईफोन16 खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है।

iPhone 16 series goes on sale from today: आईफोन16 आज से बिकना शुरू हो गया है। नया फोन खरीदने के लिए मुंबई में ऐपल स्टोर के बाहर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐपल कंपनी भारत, चीन, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया सहित 60 देशों में आईफोन16 की बिक्री 20 सितंबर से शुरू करने जा रही है। हालांकि आईफोन16 बिना ऐपल इंटेलिजेंस के लॉन्च होने जा रहा है। इसका मतलब है कि यूजर्स को आने वाले दिनों में इसे डाउनलोड करना पड़ेगा, क्योंकि कंपनी अगले कुछ महीनों में इसे लॉन्च कर सकती है।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 फ्री में लूट लो…Amazon लाया खास लकी ड्रॉ, जानें कैसे करें पार्टिसिपेट

Advertisement

मुंबई स्थित बीकेसी स्टोर में सेल शुरू होने से पहले लोग लंबी लाइनों में खड़े हैं। वीडियो में लोगों को भागते देखा जा सकता है। अक्षय नाम के एक ग्राहक ने कहा कि मैं सुबह 6 बजे पहुंच गया था। मैंने आईफोन 16 प्रो मैक्स खरीद रहे हैं। मुझे आईओएस18 बहुत पसंद है इसका। जूम क्वालिटी भी बेहतर हो गई है। मैं फोन खरीदने के लिए सूरत से आया था।

मुंबई ही नहीं बल्कि दिल्ली के साकेत मॉल भी आईफोन 16 खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है, लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े हैं।

बता दें कि कंपनी ने कुछ ही हफ्ते पहले आईफोन के लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किए हैं। ऐपल के लेटेस्ट मॉडल आईफोन16, आईफोन16 प्लस, आईफोन16 प्रो और आईफोन16 प्रो मैक्स के प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हो गए थे। आज से ऐपल के यूजर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन फोन खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः iOS 18 के साथ Apple iPhone में हुए ये 5 बड़े बदलाव! तीसरा वाला तो सबसे जबरदस्त

दिलचस्प बात ये है कि आईफोन16 को कंपनी ने आईफोन15 की कीमत में ही लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 128 जीबी के साथ आता है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ ही 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट को 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

आईफोन 16 प्लस के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ 89,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 99,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो