होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Identify Fake AI Image: गूगल के इस नए टूल से फर्जी AI फोटो की करें पहचान, जानें आसान तरीका

12:38 PM Sep 03, 2023 IST | News24 हिंदी
Identify Fake AI Image Google Deep Mind SynthID Tool
Advertisement

Identify Fake AI Image: आज के समय में AI टूल का इस्तेमाल कर तस्वीरें, वीडियो और टेक्स्ट के जरिए जानकारी लेते हैं। इंटरनेट पर अलग- अलग काम के लिए टूल उपलब्ध हैं। एआई टूल को कमांड देकर अपने अनुसार कोई भी तस्वीर बनाना आसान है। सोशल मीडिया पर बहुत सारी फेक फोटो देखने को मिलते हैं, जिसे पहचान पाना काफी मुश्किल होता है। कई बार तो लोग असली और नकली फोटो के बीच यह तय नहीं कर पाते कि इनमें से कौन असली है। अगर आप भी इन तस्वीरों को देखकर बेवकूफ बन जाते हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप गूगल के इस नए टूल से फर्जी AI फोटो की पहचान कर सकते हैं। यहां जानें इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका।

Advertisement

AI इमेज क्रिएटर कैसे करता है काम

फर्जी फोटो बनाने के लिए ज्यादातर लोग AI Bing इमेज क्रिएटर का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए किसी भी फोटो से छेड़छाड़ कर बदलाव करना आसान है। इसके आलावा किसी फेमस लोगों कि फोटो बनाने के लिए केवल कमांड देना ही काफी है। इन्हीं टूल से लोग सलमान और शाहरुख खान जैसे लोगों के साथ अपनी फोटो जोड़ लेते हैं। अब इन तस्वीरों की पहचान करने के लिए Google Deep Mind टूल को लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ेें: आपका ट्विटर अकाउंट नहीं कर सकेगा कोई हैक, आया ये जबरदस्त फीचर

गूगल डीप माइंड टूल क्या है?

गूगल की तरफ से फर्जी फोटो की पहचान करने के लिए गूगल डीप माइंड टूल को लॉन्च किया गया है। फिलहाल SynthID नाम से इसका बीटा वर्जन खास यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। हाल ही में Adobe की तरफ Adobe Firefly AI टूल को पेश किया गया था। 2019 में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया था कि 61% लोगों को एआई द्वारा बनाई गई तस्वीर की पहचान करने में मुश्किलें आईं।

Advertisement

ऐसे करें नकली फोटो की पहचान

1. किसी भी फोटो को चेक करने के लिए सबसे पहले उस फोटो को डाउनलोड करें।
2. इसके बाद गूगल पर SynthID सर्च करें और इस पर ई-मेल आईडी से लॉगिन करें।
3. अब उस फोटो को Google Deep Mind टूल में अपलोड कर चेक बटन पर क्लिक कर दें।
4. अब ये टूल डिजिटल वॉटरमार्क से फेक फोटो की पहचान करेगा।

(laasyaart.com)

Open in App
Advertisement
Tags :
AI ImageAI ToolFake ImageGoogle Deep MindSynthID
Advertisement
Advertisement